Rashmika Deepfake News: एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के डीपफेक मामले में बड़ा खुलासा, पुलिस ने किया मुख्य आरोपी को गिरफ्तार...
Rashmika Deepfake News: नई दिल्ली। मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के वायरल डीपफेक वीडियो के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। आरोपी को स्पेशल सेल की आईएफएसओ यूनिट ने कई राज्यों में छापेमारी के बाद पकड़ा है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
दरअसल, मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 465 (जालसाजी) और 469 (प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जालसाजी) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66सी और 66ई भी लगाई गई है। यह कानूनी कार्रवाई दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की एक शिकायत के बाद हुई, जिसने एक्ट्रेस से जुड़े 'डीपफेक' वीडियो पर स्वत: संज्ञान लिया था। डीसीडब्ल्यू की पूर्व प्रमुख स्वाति मालीवाल ने एक्स पर लिखा था, "हमारे नोटिस के बाद, दिल्ली पुलिस ने रश्मिका मंदाना फर्जी वीडियो मामले में एफआईआर दर्ज की है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
बता दें कि बीते साल 6 नवंबर को एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुआ, जो असल में एक ब्रिटिश-इंडियन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जारा पटेल का था। लेकिन AI की मदद से इसे डीपफेक किया गया और उस महिला की जगह रश्मिका मंदाना का चेहरा लगा दिया गया। इस वीडियो में रश्मिका मंदाना के शक्ल वाली लड़की डीपनेक स्पेगिटी पहनकर लिफ्ट में चढ़ते हुए नजर आ रही थी।