Begin typing your search above and press return to search.

Rashami Desai Raksha Bandhan: इस एक्टर के साथ है Rashmi Desai का भाई-बहन का रिश्ता, सेट पर हुई थी मुलाकात

Rashami Desai Raksha Bandhan: टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई रक्षाबंधन जैसे खास अवसरों के दौरान परिवार और प्रियजनों के साथ समय बिताने को महत्व देती हैं। उनका कहना है कि यह त्योहार मेरे भाई के प्रति प्यार और सुरक्षात्मकता का एक प्रतीक रहा है।

Rashami Desai Raksha Bandhan: इस एक्टर के साथ है Rashmi Desai का भाई-बहन का रिश्ता, सेट पर हुई थी मुलाकात
X
By Ragib Asim

Rashami Desai Raksha Bandhan: टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई रक्षाबंधन जैसे खास अवसरों के दौरान परिवार और प्रियजनों के साथ समय बिताने को महत्व देती हैं। उनका कहना है कि यह त्योहार मेरे भाई के प्रति प्यार और सुरक्षात्मकता का एक प्रतीक रहा है।

रश्मि ने कहा, "रक्षाबंधन एक शुभ अवसर है और हमारा देश पारंपरिक मूल्यों और संस्कृति में समृद्ध है। मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से, यह दिन हमेशा खास रहा है क्योंकि यह मेरे भाई और मेरे लिए प्यार और सुरक्षात्मकता का एक प्रतीक रहा है।''

उन्होंने आगे कहा, "यह धरती पर सबसे पवित्र बंधनों में से एक है और एक प्यारा भाई होने के साथ-साथ खुशमिजाज होने में बहुत मजा आता है। मैं अपने भाइयों के साथ यह दिन मनाने और बचपन की खास यादों को ताजा करती हूं। आज के समय में हम सभी इतने बिजी हैं कि ऐसे दिन कम ही आते हैं। इसलिए, जब वे आएं तो इसका अधिकतम लाभ उठाना जरुरी है। मैं सभी लोगों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं।"

रश्मि ने 2006 में 'रावण' से हिंदी टेलीविजन में डेब्यू किया, फिर 'परी हूं मैं' में दोहरी भूमिका निभाई। उन्होंने शो 'उतरन' से सुर्खियां बटोरीं।उन्होंने 'जरा नचके दिखा 2', 'झलक दिखला जा 5', 'खतरों के खिलाड़ी 6' और 'बिग बॉस 13' जैसे शो में भी हिस्सा लिया है। वह फिल्म 'दबंग 2' में भी नजर आईं थी।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story