Begin typing your search above and press return to search.

एक्ट्रेस से रेप: राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में चार की गिरफ्तारी...जबरन बनाते थे पोर्न फिल्म...

एक्ट्रेस से रेप: राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में चार की गिरफ्तारी...जबरन बनाते थे पोर्न फिल्म...
X
By NPG News

मुंबई 22 फरवरी 2022 I मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे 4 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक कास्टिंग डायरेक्टर और तीन उसके सहयोगी शामिल हैं और इन्हें मुम्बई के वर्सोवा और बोरीवली के इलाकों से गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, आरोपियों की पहचान 29 वर्षीय नरेश रामावतार पाल, 32 वर्षीय सलीम सैय्यद, 24 वर्षीय अब्दुल सई और 22 वर्षीय अमन बरनवाल के तौर पर हुई है. इनमें से 3 पर एक वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान एक एक्ट्रेस के साथ रेप करने का आरोप है. चारों आरोपी मामला दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे थे और पुलिस इनकी में जुटी हुईं थी. इस बीच पुलिस को जानकारी मिली कि मामले के एक आरोपी कास्टिंग डायरेक्टर नरेश रामावतार पाल वर्सोवा इलाके में आने वाला है. जानकारी के बाद पुलिस टीम ने ट्रैप लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से पूछताछ के दौरान नरेश ने बाकी के आरोपियों की सूचना दी. इसके बाद 2 आरोपी सलीम सैय्यद व अब्दुल को गोरेगांव और अमन बरनवार को बोरीवली से गिरफ्तार कर लिया गया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कास्टिंग डायरेक्टर पाल एक अश्लील फिल्म की शूटिंग के लिए अभिनेत्री को जबरदस्ती मढ़ के एक बंगले में ले गए थे। जहां सलीम सैयद, अब्दुल सईद और अमन बरनवाल पहले से ही मौजूद थे।

पोर्न फिल्म शूट करने के लिए करते थे मजबूर जानकारी के मुताबिक, कास्टिंग डायरेक्टर नरेश पाल अभिनेत्रियों को जबरदस्ती मढ़ इलाके में लेकर जाता था और वहां उन्हें पोर्न फिल्म शूट करने के लिए मजबूर करता था. पोर्न फिल्में जबरदस्ती शूट करने के बाद महज 2000 रुपये देता था. इस काम में बाकी के 3 आरोपी उसकी मदद करते थे. मामला दर्ज होने के बाद से सभी आरोपी गोवा और शिमला में छिपे हुए थे. बता दें कि पोर्नोग्राफी का यह मामला उस समय चर्चा में आया था, जब अभिनेत्री गहना वशिष्ठ और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल, दोनों अभी जमानत पर बाहर हैं. वहीं, क्राइम ब्रांच पूरे मामले की जांच कर रही है. मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा और उनके सहयोगी रायन थोर्प के खिलाफ कोर्ट में 1500 पन्नों की चार्टशीट दाखिल की थी. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले दिनों राज कुंद्रा द्वारा पत्नी और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के नाम 5 फ्लैट ट्रांसफर करने की खबर भी सामने आई थई. इस प्रॉपर्टी की कीमत करीब 38.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

Next Story