Begin typing your search above and press return to search.

घने जंगल में फंसे रणवीर सिंह, पीछे पड़ा भालू... एक्टर बोले- बस मेरी जान बचाओ

घने जंगल में फंसे रणवीर सिंह, पीछे पड़ा भालू... एक्टर बोले- बस मेरी जान बचाओ
X
By NPG News

मुबंई I अजय देवगन, अक्षय कुमार और रजनीकांत के बाद अब एक्टर रणवीर सिंह बेयर ग्रिल्स के इंटरैक्टिव एडवेंचर शो में नजर आने वाले हैं. शो का रोमांचकारी टीजर रिलीज हो चुका है. जिसमें रणवीर जंगल में मंगल करते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि टीजर में रणवीर कभी पहाड़ों पर चढ़ते हुए तो कभी जंगल में नाचते-गाते और भागते हुए दिखाई दे रहे हैं क्योंकि उनके पीछे एक जंगली भालू पड़ा है. टीजर के साथ रणवीर ने इसकी रिलीज डेट की घोषणा कर दी है.

दरअसल, रणवीर ने अपने इस एडवेंचर शो के टीजर को अपने सोशल हैंडल से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- "जंगल में मंगल" मैं रणवीर वर्सेस वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स, रोमांचकारी रोमांच से भरपूर एक इंटरेक्टिव स्पेशल शो नेटफ्लिक्स Netflix पर जल्द ही आ रहा है.बता दें कि रणवीर का एडवेंचर शो 'रणवीर वर्सेज वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' अगले महीने 8 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा. शो का एक टीजर सामने आया है जिसमें रणवीर सिंह को कीड़े और जंगली सूअर के प्राइवेट पार्ट्स खाते देखा जा सकता है. ऐसे में उनका यह वीडियो काफी फनी लग रहा है. बेयर ग्रिल्स, रणवीर को कीड़े दिखाते हैं और फिर उन्हें कुछ खाने को देते हैं. यह खाते हुए रणवीर सिंह का चेहरा देखने लायक है. बेयर उनपर हंस भी रहे हैं.

Next Story