Begin typing your search above and press return to search.

Ranveer Singh Dhurandhar: लद्दाख में रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ के सेट पर बड़ा हादसा! 120 क्रू मेंबर्स अस्पताल में भर्ती, वजह होश उड़ा देगी

Ranveer Singh Dhurandhar: बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली बिग-बजट फिल्म ‘धुरंधर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। निर्देशक आदित्य धर की इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं, लेकिन फिलहाल सेट से एक बड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई है।

Ranveer Singh Dhurandhar: लद्दाख में रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ के सेट पर बड़ा हादसा! 120 क्रू मेंबर्स अस्पताल में भर्ती, वजह होश उड़ा देगी
X
By Ragib Asim

Ranveer Singh Dhurandhar: बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली बिग-बजट फिल्म ‘धुरंधर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। निर्देशक आदित्य धर की इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं, लेकिन फिलहाल सेट से एक बड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई है। शूटिंग यूनिट के लगभग 120 लोग अचानक बीमार पड़ गए, जिसके बाद पूरे कैंप में हड़कंप मच गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लद्दाख के लेह में शूटिंग चल रही थी, जहां फिल्म की पूरी यूनिट एक कैंप में ठहरी हुई है। बताया जा रहा है कि करीब 600 लोगों ने एक साथ खाना खाया, जिसके बाद अचानक 120 से ज्यादा लोगों को उल्टी, तेज पेट दर्द और सिरदर्द जैसी शिकायतें होने लगीं। हालत बिगड़ते ही सभी को तुरंत एसएनएम (SNM) अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल सूत्रों ने जानकारी दी कि अचानक इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के पहुंचने से वार्ड पर भारी दबाव बन गया। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि अब हालात काबू में हैं और ज्यादातर लोगों की हालत स्थिर है। कई मरीजों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी भी दे दी गई है।

जांच के लिए भेजे गए फूड सैंपल

स्थानीय प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फूड सैंपल इकट्ठा कर जांच के लिए भेज दिए हैं। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि खराब भोजन की वजह से इतनी बड़ी संख्या में लोग कैसे बीमार हुए। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रणवीर सिंह और उनकी को-स्टार्स की टीम इस दौरान सुरक्षित बताई जा रही है। हालांकि, इतने बड़े हादसे का सीधा असर फिल्म की शूटिंग शेड्यूल पर पड़ सकता है। पहले से तय था कि फिल्म को 5 सितंबर 2025 को रिलीज किया जाएगा, लेकिन अब यह तारीख आगे खिसक सकती है।

धुरंधर का फर्स्ट लुक हाल ही में जारी किया गया था, जिसे दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया। यह फिल्म जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज के बैनर तले बनाई जा रही है। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ आर. माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। अभी भी लगभग 50 दिनों की शूटिंग बाकी बताई जा रही है।

दर्शकों की नजरें रिलीज डेट पर

फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि मेकर्स शूटिंग शेड्यूल को दोबारा तैयार करने में जुट गए हैं। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि रिलीज डेट को बदला जाएगा या नहीं। लेकिन दर्शकों में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह है और सभी की नजरें अब मेकर्स के अगले ऐलान पर टिकी हुई हैं।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story