Begin typing your search above and press return to search.

Dhurandhar Box Office: रिलीज होते ही धुरंधर ने मचाया तहलका, 4 दिन में कमा लिए इतने सौ करोड़, पढ़ें वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Dhurandhar Box Office: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया है। 4 दिन में 190 करोड़ की कमाई, विदेशों में भी छाया जलवा।

Dhurandhar Box Office: रिलीज होते ही धुरंधर ने मचाया तहलका, 4 दिन में कमा लिए इतने सौ करोड़ 190 करोड़ पार
X

Dhurandhar Box Office: रिलीज होते ही धुरंधर ने मचाया तहलका, 4 दिन में कमा लिए इतने सौ करोड़ 190 करोड़ पार

By Ragib Asim

Ranveer Singh Film Dhurandhar Box Office: रणवीर सिंह की नई फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तूफान ला दिया है। फिल्म की कहानी कंधार हाईजैक से शुरू होती है जहां आतंकवादी भारत की संसद को निशाना बनाने की धमकी देते हैं। निर्देशक आदित्य धर ने इस कहानी को इतने रियल और सस्पेंस से भरपूर तरीके से पर्दे पर उतारा है कि दर्शक खुद को पाकिस्तान के उन अंधेरे गलियारों में महसूस करने लगते हैं, जहां आतंकवाद, अंडरवर्ल्ड और राजनीति का खतरनाक गठजोड़ चलता है। रणवीर सिंह फिल्म में हमजा के किरदार में हैं, जिसे ‘ऑपरेशन धुरंधर’ के लिए चुना जाता है और वह अफगानिस्तान के रास्ते पाकिस्तान में घुसकर अपना मिशन शुरू करता है।

ऑपरेशन धुरंधर: संसद हमले के बाद शुरू होता है खतरनाक मिशन

कंधार हाईजैक के बाद खुफिया एजेंसी के प्रमुख अजय सान्याल उर्फ आर. माधवन सरकार की मजबूरियों के चलते सीधे एक्शन नहीं ले पाते, लेकिन संसद पर हमले के बाद सरकार आखिरकार ‘ऑपरेशन धुरंधर’ को हरी झंडी देती है। इसी मिशन के तहत हमजा को सीमा पार भेजा जाता है, जहां वह रहमान डकैत के बेटे की जान बचाकर उसका भरोसेमंद बन जाता है। यहीं से शुरू होता है पाकिस्तान में घुसकर दुश्मन को उसी के गढ़ में मात देने का खतरनाक खेल, जिसे फिल्म ने हाई-ऑक्टेन एक्शन और सस्पेंस के साथ पेश किया है।

बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर का तूफानी प्रदर्शन

फिल्म ने पहले तीन दिनों में ही जबरदस्त कमाई कर ली थी और चौथे दिन भी इसका जलवा कायम रहा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को 43 करोड़ की कमाई के बाद सोमवार को करीब 46.51 फीसदी गिरावट जरूर आई, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने 23 करोड़ रुपये बटोर लिए। इस तरह महज चार दिनों में धुरंधर का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 190 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है, जो इसे साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में शामिल कर देता है।

विदेशों में भी दिखा रणवीर का स्टारडम

रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, सारा अजय, राकेश बेदी और सौम्या टंडन जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने पहले तीन दिनों में भारत में 158 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि ओवरसीज मार्केट में इसने 34.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन तेजी से ऊपर जा रहा है और यह इस साल की बंपर हिट फिल्म ‘छावा’ को सीधी टक्कर देती नजर आ रही है।

‘तेरे इश्क में’ भी बनी दर्शकों की पसंद

इसी बीच आनंद एल राय के निर्देशन में बनी ‘तेरे इश्क में’ भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है। धनुष और कृति सेनन की इस फिल्म ने दूसरे सोमवार को 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की और भारत में इसका कुल कलेक्शन 102.50 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब लगभग 137 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है, जिससे साफ है कि दर्शकों का प्यार इसे लगातार मिल रहा है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story