Randeep-Lin Laishram: पत्नी संग रोमांटिक हुए रणदीप हुड्डा, बिकिनी में नजर आईं लिन लैशराम...देखिए तस्वीरें...

Randeep-Lin Laishram: मुंबई। एक्टर रणदीप हुडा और लिन लैशराम ने एक वेडिंग कपल के तौर पर पहला नया साल साथ में सेलिब्रेट किया। लवबर्ड्स ने सोशल मीडिया पर न्यू ईयर वैकेशन की तस्वीरें शेयर कीं। फोटो में रणदीप और लिन सेल्फी के लिए पोज दे रहे हैं और बैकग्राउंड में सनसेट की लुभावनी शाम है। 'सरबजीत' एक्टर ने सिर्फ शॉर्ट्स पहने हुए हैं, जबकि लिन ने मोनोकिनी पहन रखी है।
पोस्ट को कैप्शन दिया गया था: "2023 का आखिरी सनसेट।" जियोटैग में केरल का कन्नूर था। पोस्ट को रणदीप ने 'सूरज डूबा हैं' गाने का म्यूजिक ऐड किया। इस कपल ने 29 नवंबर को मणिपुर के इंफाल में परिवार के सदस्यों और कुछ दोस्तों की मौजूदगी में पारंपरिक मैतेई रिवाजों से शादी की। इस बीच, वर्कफ्रंट की बात करें तो रणदीप और लिन दोनों अपने प्रोफेशनल लाइफ में काफी बिजी हैं। जहां लिन अपनी फिल्म 'बन टिक्की' की शूटिंग कर रही हैं, वहीं रणदीप अपनी फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन में बिजी हैं।
