मैंने रणदीप हुड्डा में अपना भाई देखा है, मैं रणदीप से वादा चाहती हूं, सरबजीत की बहन दलबीर कौर का हुआ निधन... रणदीप हुड्डा ने किया अंतिम संस्कार...
मुबंई I साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'सरबजीत' ने हर भारतीय की आंखों को नम कर दिया था। फिल्म में जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में शहीद सरबजीत सिंह की कहानी दिखाई गई थी। एक्टर रणदीप हुड्डा ने सरबजीत सिंह का किरदार निभाया। अपने भाई के लिए रिहाई की लड़ाई लड़ रहीं सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने भी अब इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। बीते शनिवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। दलबीर कौर के निधन पर एक्टर रणदीप हुड्डा ने उनसे किया अपना वादा निभाया है। रणदीप ने दलबीर की अर्थी को कांधा देकर अपना वादा पूरा किया।
दरअसल, दलबीर कौर 60 साल की थी। जैसे ही ये खबर एक्टर रणदीप हुड्डा तक पहुंची वो अपने सारे काम छोड़कर वहां पहुंचे और दलबीर कौर के अंतिम संस्कार का हिस्सा बने। रणदीप ने दलबीर कौर के शव को कंधा और मुखाग्नि दी। उनका अंतिम संस्कार पंजाब के तरनतारन शहर में गांव भिखीविंड में किया गया। सरबजीत सिंह की बेटी पूनम के अनुसार दलबीर पिछले एक साल से फेफड़ों की बीमारी से लड़ रही थीं। उन्होंने बताया कि जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था तो डॉक्टर्स का कहना था कि उनकी हालत गंभीर है। लेकिन कुछ देर बाद ही उनका निधन हो गया। 'मैंने रणदीप (हुड्डा) में अपना भाई देखा है। मैं रणदीप से वादा चाहती हूं कि जब मैं मरूं तो वो मेरी अर्थी को कंधा दें...' 5 साल पहले जब फिल्म 'सरबजीत' आई थी,
बता दें कि, फिल्म 'सरबजीत' रणदीप ने सरबजीत सिंह का रोल निभाया था। वहीं इस फिल्म में सरबजीत की बहन दलबीर कौर का किरदार ऐश्वर्या राय बच्चन ने प्ले किया था। इस फिल्म के बाद दलबीर कौर रणदीप के बीच एक रिश्ता सा बन गया था। दलबीर ने एक्टर को अपना भाई तक मान लिया था। दलबीर ने रणदीप से अपने मरने पर 'कंधा' देने के लिए कहा था। रणदीप ने इसे स्वीकार कर लिया था। एक्टर ने अपने वादे को पूरा करते हुए अंतिम संस्कार के सभी कामों में हिस्सा लिया। दलबीर कौर उस समय सुर्खियों में छाईं थी जब उन्होंने अपने भाई सरबजीत के लिए पाकिस्तान की जेल से रिहाई के लिए अभियान चलाया था। उन्होंने अपने भाई को बचाने के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी थी।