रैंप वॉक करते वक्त ये खुबसूरत मॉडल हुई Oops Moment का शिकार, सबके सामने गिरा मॉडल का टॉप...
मनोरंजन न्यूज़
मुंबई I रैंप पर चलते हुए मॉडल्स के साथ वार्डरोब मैल्फंक्शन की घटनाएं आम बात है। हर मॉडल और एक्ट्रेस अपने जीवन में कभी न कभी इस तरह की घटना का शिकार हुई है। इन घटनाओं के बाद मॉडल को न सिर्फ शर्मिंदगी बल्कि आलोचना का भी सामना करना पड़ता है। ये हादसे नासूर बनकर रह जाते हैं। 2006 में भी कुछ ऐसा ही घटित हुआ सुपरमॉडल कैरोल ग्रेसियस के साथ, जिसके कारण वो Oops मोमेंट का शिकार हुई थीं।
दरअसल, कैरोल ग्रेसियस एक इंडियन सुपरमॉडल है। उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत से ही काफी प्रसिद्धि हासिल की। इसके बाद बिग बॉस के सीजन 1 की रनरअप रही तो उन्हें दुनिया भर में पहचान मिली। बिग बॉस के बाद वो खतरों के खिलाड़ी सीजन 2 में नजर आई। दो रियालिटी शो करने के बाद कैरोल को बॉलीवुड फिल्मों में काम मिलने लगा। 'बीइंग साइरस', 'ब्लफमास्टर' और 'ऐसा ये जहां' उनकी सुपरहिट फिल्में रही। इसके बाद साल 2006 में वह लैक्मे फैशन वीक के मौके पर नजर आई। इस दौरान कैरोल ने डिजाइनर बेन्नू सहगल के लेटेस्ट कलेक्शन को डिस्प्ले किया था। उनकी यह ड्रेस उनकी जिंदगी भर के लिए एक दाग बन गई। इस दौरान उनकी ड्रेस मिडिल के फैब्रिक के पतली पट्टी से नीचे के हिस्से से जुड़ी हुई थी। एक के बाद एक सभी मॉडल रैंप पर आते और जाते गए। तभी कैरोल की बारी आई तो वह हमेशा की तरह पूरे कॉन्फिडेंस के साथ उतरी और रैंप करने लगी, लेकिन इसी दौरान उनका हॉल्टर नेक खुल गया और उनकी ड्रेस का ऊपरी हिस्सा शो के दौरान रैंप पर उतर गया। ड्रेस का ऊपरी हिस्सा पूरी तरीके से गिर जाने के कारण उनका ब्रेस्ट पोरशन पूरी तरह से एक्सपोस हो गया। हालांकि कैरोल में इस परिस्थिति को संभालते हुए टॉप को ऊपर उठाया और उसे पकड़ लिया। उन्होंने अपनी ड्रेस को पकड़कर बेहद प्रोफेशनल तरीके से रैंप वॉक को पूरा किया। इस घटना ने उन्हें रातोंरात वैश्विक स्तर पर लाइमलाइट में लाकर खड़ा कर दिया। इस पूरी घटना की तस्वीरें दुनिया भर में वायरल हुई।
इस घटना के बाद शो के ऑर्गनाइजर और मॉडल पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा। इनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज हुई, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की पूरी जांच की और जांच पड़ताल के बाद दोनों को क्लीन चिट मिल गई। इस दौरान पुलिस ने कैरोल से पूछा था कि- अगर उन्हें लगता है कि यह उनके साथ किसी ने जानबूझकर किया है, तो वह शिकायत करवा सकती है और इसकी जांच भी की जाएगी। कैरोल ने इस तरह की किसी भी बात से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक एक्सीडेंट था। वहीं दूसरी ओर इस पूरे मामले पर इसके डिज़ाइनर बेन्जू सहगल ने कहा कि- वह इतने सालों से इस पील्ड में काम कर रहे हैं, तो भला ऐसी चीजों को जानबूझकर वह कैसे होने दे सकते हैं। ऐसी घटना तो उनके ब्रांड को नुकसान पहुंचा सकती है। इस घटना से उन्हें किसी तरह का कोई फायदा नहीं। वही जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो फैशन इंडस्ट्री के अन्य लोगों ने भी इस पर मिलते-जुलते रिस्पांस दिए। कुछ का मानना था कि डिजाइनर ने ड्रेस को बनाया है तो यह उसकी जिम्मेदारी है कि ऐसा हादसा ना हो। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि- रैंप वॉक पर ऐसे हादसे दुनिया भर में होते हैं और इसे जानबूझकर नहीं किया जाता है।