Begin typing your search above and press return to search.

Ramayana First Look: रामायण के पोस्टर से झलक उठा रणबीर का प्रभु रूप, वायरल लुक देख फैंस बोले- यही है असली राम!

Ramayana First Look: रामायण के पोस्टर से झलक उठा रणबीर का प्रभु रूप, वायरल लुक देख फैंस बोले- यही है असली राम!
X
By Supriya Pandey

Ramayana First Look: बॉलीवुड में काफी लंबे समय बाद कोई धार्मिक फिल्म बन रही है और इस फिल्म का नाम रामायण है जिसमें अभिनेता रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है आज इसी फिल्म का पहला लुक रिलीज होने जा रहा है रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसे फिल्म का फर्स्ट लुक माना जा रहा है। बता दें कि इस पौराणिक फिल्म का पहला लुक जहां आधिकारिक तौर पर आज रिलीज़ होने वाला है।


X पर छाई इस वायरल तस्वीर में आप देखेंगे कि भगवान राम के अतार में एक योद्धा नजर आ रहा है। सिर पर मुकुट और हाथ में धनुष थामे इस योद्धा को देखकर फैन्स का मानना है कि यह रणबीर कपूर की तस्वीर है। सूर्यास्त के लाल-नारंगी बैकग्राउंड के साथ ये लुक काफी आकर्षक नजर आ रहा है।

इस तस्वीर को लेकर यह बताया जा रहा है कि यह तस्वीर रामायण फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट से ली गई है उस दौरान फिल्म के इवेंट में स्टैंडी लगाई गई थी उसी स्टैंडी से ये तस्वीर ली गई है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए इसे फिल्म का पहला पोस्टर मान लिया है। तस्वीर ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है और रणबीर कपूर के लुक को लेकर काफी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।

रामायण की स्टारकास्ट भी चर्चा का विषय बनी हुई है। रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे, वहीं रॉकिंग स्टार यश रावण की भूमिका में होंगे। साउथ की सुपरस्टार साई पल्लवी, माता सीता का किरदार निभा रही हैं। लक्ष्मण के रूप में रवि दुबे, हनुमान के रोल में सनी देओल नजर आएंगे। सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म में अरुण गोविल भी किरदार निभाएंगे। वे फिल्म में दशरथ के किरदार में दिखाई देंगे। इंदिरा कृष्णन, माता कौशल्या का रोल निभाएंगी, लारा दत्ता कैकयी की भूमिका में और रकुल प्रीत सिंह शूर्पणखा के अवतार में नजर आएंगी।

बता दें कि रणबीर कपूर की रामायण फिल्म को दो भागो में रिलीज किया जाएगा फिल्म का पहला भाग दिवाली 2026 में रिलीज किया जाएगा और इसका दूसरा भाग दिवाली 2027 में रिलीज किया जाएगा। फैन्स इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Next Story