Begin typing your search above and press return to search.

Rakhi-Poonam Viral Video: बीच सड़क पर राखी-पूनम ने की हदें पार! जालीदार ड्रेस पहन की ऐसी हरकत, वीडियो देख बोले- दोनों ही महा...

Rakhi-Poonam Viral Video: बीच सड़क पर राखी-पूनम ने की हदें पार! जालीदार ड्रेस पहन की ऐसी हरकत, वीडियो देख बोले- दोनों ही महा...

Rakhi-Poonam Viral Video: बीच सड़क पर राखी-पूनम ने की हदें पार! जालीदार ड्रेस पहन की ऐसी हरकत, वीडियो देख बोले- दोनों ही महा...
X
By Gopal Rao

Rakhi-Poonam Viral Video: मुंबई। बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अब फिर सुर्खियों में रहने लगीं हैं, जी हां! जब से वे इंडिया आईं हैं, उन्हें फिर अजीबो गरीब हरकतें करते देखा जा रहा है, वहीं अब बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे के साथ मुंबई की सडकों में देखा गे. जहां दोनों ने ऐसी घटिया हरकत करते नजर आए. जिसके कारण उन्हें गाली भी खाने को मिली. नीचे देखिए राखी और पूनम ने ऐसा क्या हरकत किया है...

दरअसल, ड्रामा क्वीन राखी सावंत और बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे ने एक बार फिर तहलका मचा दिया है, बीते दिन हैलोवीन पार्टी हुई, जहां राखी सावंत और पूनम पांडे इस अंदाज में पहुंचीं कि लोगों के होश उड़ गए. वही राखी सावंत और पूनम पांडे का ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल भी हो रहा है. जिसमें आप देख सकते हैं कि दोनों रोड पर कैसी हरकतें करते दिख रहें हैं. राखी सावंत और पूनम पांडे इस वीडियो में कार के ऊपर बैठकर पोज दे रहीं हैं. वहीं राखी सावंत तो गिरते गिरते बचीं दोनों ने पपराजी के सामने जमकर पोज दिया. इसके बाद राखी सड़क पर ही अजीब हरकते करते दिखीं, राखी की हरकत देख यूजर्स उनका जमकर मजाक उड़ा रहें हैं. वहीं उनके हैलोवीन लुक का भी खूब मजाक उड़ाया जा रहा है. एक यूजर ने राखी सावंत के बारे में कमेंट करते हुए लिखा, "पता नहीं ये क्या करके मानेगी." दूसरे ने लिखा, "सुपर्णखा." वहीं एक अन्य ने लिखा, "ये हैलोवीन कम एनाबेल ज्यादा लग रही है." इसी तरह यूजर्स राखी सावंत के लुक का मजाक उड़ा रहें हैं. नीचें देखिए वीडियो...

बता दें कि, कई लोगों ने कमेंट किया कि वे सिर्फ ध्यान खींचने के लिए विवाद पैदा कर रही हैं और हैलोवीन के नाम पर अपनी गरिमा खो रही हैं. कुल मिलाकर, राखी सावंत और पूनम पांडे का हैलोवीन अपीयरेंस एक बार फिर एंटरटेनमेंट से ज्यादा विवादों में घिर गया.

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story