Raju Srivastav Latest news: राजू श्रीवास्तव के नाम पर पुरस्कार की घोषणा, निकलेगा विशेषांक, लिया गया फैसला
NPG डेस्क - मुंबई I Raju Srivastav Award:- हमेशा हंसते और हंसाते रहने वाले राजू श्रीवास्तव के नाम पर पुरस्कार दिये जाने का निर्णय लिया गया है। ये ये फैसला उत्तर प्रदेश साहित्य सभा और अवधी विकास संस्थान की ओर से लिया गया है। साथ ही हास्यकार राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान अवधी विकास संस्थान की ओर से प्रतिवर्ष राजू के नाम पर एक पुरस्कार की घोषणा की गई। उप्र साहित्य सभा की ओर से लंतरानी पुरस्कार राजू को समर्पित होगा। अवध ज्योति का विशेषांक भी राजू पर निकाला जाएगा।
बता दें कि हर दिल अजीज, चेहरों पर भी मुस्कराहट बिखेरने वाला जिंदादिल, बेहतरीन शख्स अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उनकी यादें लोगों के दिलों में आज भी जिंदा है। उनके जाने के बाद भी सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड और राजनीतिक गलियारों में शोक संवेदना व्यक्त की गई।
10 अगस्त को कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने 58 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया । दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वर्कआउट करते वक्त राजू श्रीवास्तव अचानक गिर गए और बेहोश हो गए थे। कार्डियक अरेस्ट के बाद राजू श्रीवास्तव के दिमाग पर भी इसका असर हुआ , जिसकी वजह से उनका ब्रेन डैमेज हो गया था। राजू श्रीवास्तव पिछले 41 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। काफी समय तक वेंटिलेटर पर रहने के बावजूद परिवार और डॉक्टर्स ये उम्मीद कर रहे थे कि वो स्वस्थ रूप से वापस घर लौट आएंगे, लेकिन वो अब हमारे बीच नहीं रहे।