Pushpa-2 in Hyderabad Accident: फिल्म 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग में मची भगदड़, 1 की मौत सहित 3 घायल...
Pushpa-2 in Hyderabad Accident: हैदराबाद में 'पुष्पा-2' के प्रीमियर पर अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए उमड़ी भारी भीड़ के चलते भगदड़ के हालात बने। इस दौरान एक बड़ा हादसा होगा। जिसमे 1 महिला की मौत सहित 3 लोग घायल हो गए है।
Pushpa-2 in Hyderabad Accident: हैदराबाद। हैदराबाद में अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। बुधवार रात को हैदराबाद के संध्या थिएटर में स्क्रीनिंग के लिए अल्लू अर्जुन पहुंचे थे। थिएटर के बाहर जुटे फैंस उन्हें देखने की कोशिश कर रहे थे। जिससे धक्का-मुक्की हो गई। कई लोग गिर पड़े, जिससे कुछ घायल हो गए। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे का एक बड़ा कारण सिक्योरिटी में कमी भी थी। स्क्रीनिंग के दौरान अल्लू अर्जुन समय पर नहीं पहुंचे, जिससे फैंस की भीड़ बढ़ती चली गई। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या उतनी नहीं थी, जितनी जरूरत थी। जैसे ही अल्लू अर्जुन पहुंचे, फैंस नियंत्रण से बाहर हो गए। कई वीडियो में फैंस को बेहोश होते और पुलिस को उन्हें संभालते देखा गया। फैंस और फिल्म प्रेमियों ने इस हादसे पर नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि बेहतर इंतजाम होते तो यह घटना टाली जा सकती थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे ने फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बता दें कि इससे पहले पुष्पा-2 फिल्म की स्क्रीनिंग पटना के गांधी मैदान में हुई थी। वहां भी बड़ी संख्या में फैंस अभिनेता को देखने पहुंचे थे।
A boy lost consciousness in a stampede during the premiere show of #Pushpa 2 at Sandhya Theatre, RTC Cross Road in #Hyderabad. His condition is reported to be critical. pic.twitter.com/PPZsRALe3V
— Sumit Jha (@sumitjha__) December 4, 2024
#Hyderabad: #Pushpa2 Release at Sandhya Theatre—-
— @Coreena Enet Suares (@CoreenaSuares2) December 4, 2024
Three injured
One dead
Kid is reportedly under medical observation
Mild lathi charge pic.twitter.com/h8Nz89Hwpp
बता दें कि, ‘पुष्पा-2’ को 500 करोड़ रुपए के विशाल बजट में बनाया गया है। फिल्म का रनटाइम 3 घंटे 20 मिनट है। यह तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, मलयालम और बंगाली सहित कई भाषाओं में रिलीज हुई है। फिल्म को 3D, IMAX और 4DX जैसे कई फॉर्मेट में भी प्रस्तुत किया गया है। मेकर्स ने स्पॉयलर से बचने के लिए अलग-अलग क्लाइमैक्स शूट किए थे।