Pushpa 2 Film Review: Pushpa 2: The Rule आज सिनेमा घरो में रिलीज, फिल्म पूरी तरह से Mass Entertainer, देखें रिव्यू...
Pushpa 2 Film Review: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के फैंस का इंतेजार खत्म, फिल्म पुष्पा 2: द रूल आज सिनेमा घरो में रीलिज हो गई है.
Pushpa 2 Film Review: अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2: द रूल आज सिनेमा घरो में रीलिज हो गई है. इसके साथ ही अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के फैंस का इंतेजार खत्म हो गया है. पुष्पा नाम सुनके फ्लावर समझे क्या, फ्लावर नहीं फायर है मैं... यह पुष्पा: द राइज़ फिल्म का डायलॉग है. जो और इस बार जनाब पहली एंट्री पर इतना बवाल नहीं करता जितना दूसरी एंट्री पर करता है के डायलॉग के साथ वापस आए है. डायलॉग फिल्म के साथ एकदम परफेक्ट बैठता है.
पुष्पा 2 फुल आफ एंटरटेनमेंट से भरा हुआ है. फिल्म के पहले पार्ट को 2021 में रिलीज किया गया था. वही 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के दुसरे पार्ट ने अपने एडवांस बुकिंग में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ और इंडिया में 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. 3 घंटे 20 मिनट की यह फिल्म लोगों के एक्सपेक्टेशन में बिल्कुल ही खरा उतरा है. फिल्म की कहानी से लेकर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना एक्टींग, म्युजिक, स्क्रीनप्ले जोरदार एंटरटेनिंग है.
आइए जानते है फिल्म में क्या है खास...
फिल्म में पुष्पा अब लाल चंदन का बहुत बड़ा स्मगलर है. और इलाके का मुखिया है. लेकिन पुष्पा आज भी अपनी बीवी को सराखो पर रखता है. एक बार पुष्पा CM से मिलने वाला होता है तो उसकी बीवी CM के साथ फोटो ले कर आने के लिए कहता है. लेकिन CM एक स्मगलर यानी पुष्पा के साथ फोटो लेने से इंकार कर देता है. जिसके बाद पुष्पा CM ही बदलने की ठान लेता है. जिसके बाद आगे क्या होता है इसके लिए आपको थिएटर जाना होगा..
अल्लू अर्जुन और रश्मिका ने इस फिल्म से फैंस के बिच अपनी छाप छोड़ दी हैं. दोनों की एक्टिंग बेहतरिन है. फिल्म में फहाद फासिल ने भी विलेन का जबरदस्त काम किया है, जगदीश प्रताप भंडारी, जगपत बाबू और सौरभ सचदेवा ने भी कमाल का काम किया है.
फिल्म में सुकुमार की राइटिंग और डायरेक्शन दोनों ने कहानी में जान डाल दी हैं. लोग उनकी खूब प्रशंसा कर रहे है.