Pushpa 2 Box Office Collection Day 2: दुनियाभर में बजा 'पुष्पा 2' का डंका: एक झटके में तोड़ दिया सारी फिल्मों के रिकॉर्ड, कलेक्शन जान खिसक जाएगी पैरों तले जमीन...
Pushpa 2 Box Office Collection Day 2: दुनियाभर में बजा 'पुष्पा 2' का डंका: एक झटके में तोड़ दिया सारी फिल्मों के रिकॉर्ड, कलेक्शन जान खिसक जाएगी पैरों तले जमीन...

Pushpa 2 Box Office Collection Day 2: मुंबई। सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ थिएटर्स में 5 दिसंबर को दस्तक दे चुकी है। रिलीज होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी है। देश ही नहीं बल्कि, विदेशों में भी ‘पुष्पा 2: द रूल’ का डंका बज रहा है। और देश के सबसे बड़े स्टार्स की फिल्मों के रिकॉर्ड किसी तिनके की तरह तोड़ डाले। बता दें कि पहले दिन ही मूवी ने कमाई के मामले में इतिहास रच दिया है। इस बीच फिल्म के अब तक के कलेक्शन की जानकारी सामने आ गई है। जिसे जानकर आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। तो आइए जानते है...
मीडिया खबर के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में मिलाकर 168.3 करोड़ की कमाई कर डाली। पेड प्रीव्यू की 10.1 करोड़ की कमाई जोड़ दें तो फिल्म का कलेक्शन ओपनिंग डे पर 178.4 करोड़ हो चुका था। अब फिल्म की कमाई से जुड़े दूसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। सैक्निल्क के मुताबिक, 'पुष्पा 2' ने 62.91 करोड़ की कमाई कर ली है। टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 200 करोड़ के पार जा चुका है। फिल्म ने अभी तक 237.81 करोड़ की कमाई कर ली है।
बता दें कि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अब तक 174.9 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन का अभी इंतजार है, जो 300 करोड़ पार जाने के आसार हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वर्ल्डवाइड आंकड़ों में भी ओपनिंग डे पर ये फिल्म सबसे आगे निकल सकती है। टॉप कमाई करने वाली इंडियन फिल्मों के ओपनिंग से 'पुष्पा 2' आगे निकल चुकी है। जहां 'RRR' ने 156 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था, वहीं 'बाहुबली 2' ने 153 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। इन सबके अलावा 'पुष्पा 2' ने पिछले साल तक की सारी बड़ी फिल्मों को एक झटके में धराशाई कर दिया है। ये 'कल्कि 2898 एडी', 'जवान', 'पठान' जैसी फिल्मों से काफी आगे निकल गई है।
'आरआरआर' ने 223 करोड़ और 'बाहुबली 2' ने 217 करोड़ की कमाई की थी:- राम चरण की 'आरआरआर' ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 223 करोड़ की ग्रॉस कमाई की थी और प्रभास की 'बाहुबली 2' ने वर्ल्डवाइड 217 करोड़ की कमाई की थी। यानी 'पुष्पा 2' अगर विदेशों में 50 करोड़ से अधिक भी कमा लेती है तो ये फिल्म वर्ल्डवाइड भी पहले दिन ही सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी।
क्या 'दंगल' का टूटेगा रिकॉर्ड?:- 'पुष्पा 2' करीब 500 करोड़ के खर्च में बनी है। मेकर्स ने बड़ी चालाकी से फिल्म को 4 दिनों के एक्सटेंडेड वीकेंड में रिलीज किया है। जबकि, बुधवार को पेड-प्रीमियर शोज से भी 10 करोड़ की कमाई की गई है। इस तरह 4 दिनों के पहले वीकेंड में ही यह फिल्म देश में अपने बजट के बराबर या इसके आसपास कमाई कर लेगी। फिल्म को तारीफ भी मिल रही है, ऐसे में कमाई का यह सिलसिला थमने वाला नहीं है। देखने वाली बात यह होगी कि क्या यह आमिर खान की 'दंगल' की 2070.30 करोड़ रुपये की लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कमाई को पछाड़ पाएगी? यदि ऐसा होता है तो 8 साल बाद यह महारिकॉर्ड भी टूट जाएगा।