Begin typing your search above and press return to search.

प्रियंका का मिस वर्ल्ड खिताब सवालों के घेरे में, पूर्व मिस बारबाडोस का आरोप...बोली- जीत थी 'फिक्स'!...

प्रियंका का मिस वर्ल्ड खिताब सवालों के घेरे में, पूर्व मिस बारबाडोस का आरोप...बोली- जीत थी फिक्स!...
X
By NPG News

मुंबई I बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' से लेकर ग्लोबल स्टार बनने तक, प्रियंका चोपड़ा ने एक लंबा सफर तय किया है. इंडिया से लेकर इंटरनेशनल सिनेमा तक अपनी पहचान बनाने वालीं प्रियंका को पूरी दुनिया ने पहली बार तब देखा था, जब उन्होंने मिस वर्ल्ड 2000 का खिताब जीता था. लेकिन उनका यह खिताब अब सवालों के घेरे में आ गया हैं.

दरअसल, मिस बार्बाडोस 2000 लैलानी ने मिस वर्ल्ड 2000 के वक्त अभिनेत्री को फेवर देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2000 के दौरान प्रियंका चोपड़ा को कई फेवर दिए गए ताकि वह जीत सकें. इसे लेकर मिस बारबाडोस 2000 लैलानी ने यूट्यूब पर अपना एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है. जिसमें उन्होंने प्रियंका चोपड़ा पर फेवर का आरोप लगाया है.उन्होंने कहा, 'मिस वर्ल्ड में भी मेरे साथ ऐसा ही हुआ है. मैं मिस बार्बाडोस थी. जब मैं प्रतियोगिता में गई तो भारत से चुना गया था. मैं आपको याद दिलाना चाहती हूं कि उस वक्त एक साल पहले यानी 1999 भी भारत से ही मिस वर्ल्ड चुनी गई थी. तब शो की स्पॉन्सर भारतीय कंपनी जी टीवी थी. 2000 की मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में प्रियंका का गाउन अच्छा बनाया गया था. उन्हें खाना अपने कमरे में मिलता था. उनकी फोटो अखबार में बड़ी छपती थी. जबकि अन्य लडकियों को साथ में खड़ा करके एक साथ फोटो खींची जाती थी.'

लैलानी ने अपने वीडियो में प्रियंका चोपड़ा की स्किन को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, 'जाहिरा तौर पर वह अपनी त्वचा की टोन को समान करने के लिए कुछ स्किन टोन क्रीम का इस्तेमाल करती थीं, जोकि काफी अजीब था. यह काम नहीं कर रहा था, उसकी त्वचा धब्बेदार थी इसलिए वह अपने सारोंग को हटाना नहीं चाहती थी. फैसले के दौरान, वह पूरी तरह से ड्रेस में थी. प्रियंका के साथ मेरी एकमात्र समस्या यह थी कि पेजेंट के दौरान मेरा उसको जानना.' इसके अलावा लैलानी ने और भी गंभीर आरोप लगाए.

Next Story