Begin typing your search above and press return to search.

Priya Ahuja Suicide: सुसाइड करना क्यों चाहती थीं ये एक्ट्रेस, 'तारक मेहता' की अभिनेत्री का छलका दर्द भरी दास्तान, बोलीं- उस दौर...

Priya Ahuja Suicide: सुसाइड करना क्यों चाहती थीं ये एक्ट्रेस, तारक मेहता की अभिनेत्री का छलका दर्द भरी दास्तान, बोलीं- उस दौर...
X
By Gopal Rao

Priya Ahuja Suicide: मुंबई I लगता है तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को किसी की नजर लग गई है। एक के बाद एक कलाकार शो को अलविदा कह रहे हैं और अब इस लिस्ट में नाम जुड़ गया है प्रिया आहूजा का भी, जी हां..उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में शो छोड़ने की अनाउंसमेंट कर दी है और साफ कर दिया है कि अब वो इस शो का हिस्सा नहीं हैं। वो रीटा रिपोर्टर का किरदार प्ले कर रही थीं जो काफी समय से शो में नजर नहीं आ रही थी। इसी बीच एक्ट्रेस प्रिया आहूजा ने अपनी मानसिक हालत के बारे में हैरान करने वाला खुलासा किया है। जिससे हर कोई दंग रहे गए है। आखिर ऐसा क्या आन पड़ी की एक्ट्रेस ने ये बड़ा कदम उठाने की सोच...


दरअसल, प्रिया आहूजा को तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने घर-घर 'रीटा रिपोर्टर' के नाम से मशहूर कर दिया था। हालांकि अब वह इस शो का हिस्सा नहीं हैं। प्रिया ने इसी शो के डायरेक्टर मालव राजदा से 19 नवंबर 2011 में शादी की थी। प्रिया राजदा ने 'न्यूज18' को दिए इंटरव्यू में बताया कि लॉकडाउन के दिनों में वह इतनी बुरी स्थिति में पहुंच गई थीं कि अपनी जिंदगी खत्म करने के बारे में सोचने लगी थीं।


प्रिया आहूजा ने बताया कि लॉकडाउन उनकी मेंटल हेल्थ पर बुरा प्रभाव डालने लगा था। उस वक्त उन्हें न सिर्फ अपना ख्याल रखना था, बल्कि छोटे बेटे अरदास को भी संभालना था। पहले लॉकडाउन में वह सिर्फ कुछ ही महीनों का था। उस बुरे दौर को याद करते हुए प्रिया आहूजा ने कहा, 'आज भी जब मैं उन दिनों के बारे में सोचती हूं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं। जब लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, तब बेटा अरदास कुछ ही महीनों का था। तब मैंने सोचा था कि लॉकडाउन कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएगा। लेकिन फिर हमारे पड़ोसियों को कोविड हो गया और यह 20 दिनों तक रहा। हमारे फ्लोर को बंद कर दिया गया। हम अपने घर से बाहर भी कदम नहीं रख पा रहे थे।'


सुसाइड करना चाहती थीं:- प्रिया आहूजा ने आगे बताया, 'फिर मुझे कोविड हो गया। हमने 14 दिन बाद टेस्ट करवाया, तो मेरा रिजल्ट नेगेटिव आया। लेकिन मेरे पति माल का रिजल्ट कोविड पॉजिटिव आ गया। यह सिचुएशन 40-45 दिनों तक चलती रही। उस स्थिति से निकल पाना बहुत मुश्किल था। लेकिन मालव मेरे साथ थे, जिनके साथ मैं सबकुछ शेयर कर सकती थी। पर ऐसा भी वक्त था, जब मैं मौत को गले लगाना चाहती थी। मैं जिंदा नहीं रहना चाहती थी। लेकिन मैंने सुसाइड इसलिए नहीं किया क्योंकि मुझे डर था कि मैं मरूंगी या नहीं। मुझे कानून पता है और जानती हूं कि सुसाइड करना जुर्म है।'


प्रिया राजदा ने कहा कि वह पति मालव राजदा के सपोर्ट की वजह से उस स्थिति से बाहर निकल पाईं। प्रिया ने कहा कि वह दोहरी जिंदगी जी रही थीं। वह बोलीं, 'एक जिंदगी वो थी, जहां मैं मजबूत होने का दिखावा करती थी, अरदास का ख्याल रखती थी और दूसरों के सामने खुश होने का नाटक करती थी, जबकि मैं अंदर से खुश नहीं थी। मैं भावनात्मक रूप से टूट रही थी। दूसरी ओर कमजोर प्रिया थी, जो मर जाना चाहती थी और उसके आसपास चल रही किसी भी चीज से खुश नहीं थी।' प्रिया आहूजा हाल ही टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' में नजर आई थीं। वह फिलहाल कम प्रोजेक्ट्स ले रही हैं और घर पर वक्त बिता रही हैं।

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story