Preity Zinta News: पेरू में 'पति परमेश्वर' को टाइट हग करती दिखीं प्रीति जिंटा, 'टूरिस्ट मोड' में आईं नजर...

Preity Zinta
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा फिलहाल पेरू में छुट्टियां मना रही हैं। उन्होंने अपने 'पति परमेश्वर' जीन गुडइनफ के साथ रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर की। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर ब्लैक स्वेटर और पैंट में एक तस्वीर साझा की। वहीं, जीन ने ग्रे पैंट के साथ ब्लैक स्वेटर पहना था। तस्वीर के लिए वह हग पोज दे रहे हैं।
एक्ट्रेस ने तस्वीर को कैप्शन दिया: "टूरिस्ट मोड हैशटैग पतिपरमेश्वर।" प्रीति और जीन ने फरवरी 2016 में अमेरिका में शादी की थी। वह तब से लॉस एंजिल्स में रह रही हैं। नवंबर 2021 में, प्रीति और जीन ने सरोगेसी के जरिए अपने जुड़वां बच्चों, बेटा जय और बेटी जिया का स्वागत किया। एक्टिंग की बात करें तो, प्रीति को अब से पहले फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' में देखा गया था। 5 साल के अंतराल के बाद उन्होंने फिल्मों में वापसी की थी। इसमें सनी देओल, अरशद वारसी, अमीषा पटेल और श्रेयस तलपड़े भी हैं।