Begin typing your search above and press return to search.

Pradeep Sarkar Death: नहीं रहे मशहूर फिल्म निर्देशक प्रदीप सरकार, परिणीता, मर्दानी जैसी हिट फिल्मों में किया था काम...

नहीं रहे मशहूर फिल्म निर्देशक प्रदीप सरकार, परिणीता, मर्दानी जैसी हिट फिल्मों में किया था काम...

Pradeep Sarkar Death: नहीं रहे मशहूर फिल्म निर्देशक प्रदीप सरकार, परिणीता, मर्दानी जैसी हिट फिल्मों में किया था काम...
X
By NPG News

Pradeep Sarkar Death - मुंबई I मशहूर फिल्म एक्टर सतीश कौशिक के निधन से अभी तक बॉलीवुड इंडस्ट्री उबर भी नहीं पाई थी कि अब खबर आ रही है कि जाने माने निर्देशक प्रदीप सरकार का निधन हो गया है। 68 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। 24 मार्च की सुबह 3.30 बजे उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा। खबरों के मुताबिक, वे डायलिसि पर थे। उनका पोटेशियम लेवल बहुत तेजी से गिरा, जिसके बाद प्रदीप सरकार को देर रात अस्पताल ले जाया गया। मगर डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए। उनकी मौत के साथ फिल्म इंडस्ट्री ने एक टैलेंटेड फिल्ममेकर खो दिया। मनोज बाजपेयी ने भी उनके निधन पर शोक जताया है। बता दें कि प्रदीप सरकार ने सैफ अली खान और विद्या बालन की फिल्म परिणीता से अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की थी।

प्रदीप सरकार और हंसल मेहता काफी अच्छे दोस्त हैं। निर्देशक के निधन की पुष्टि उनके खास दोस्त हंसल मेहता ने की है। उन्होंने लिखा- प्रदीप सरकार दादा, RIP। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदीप ने सुबह 3.30 पर अंतिम सांस ली। खबरों के अनुसार, वह डाइलिसिस पर थे और उनका पोटेशियम लेवल कम हो गया था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया मगर डायरेक्टर ने दम तोड़ दिया। हंसल मेहता के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अभिनेता मनोज बायपेयी ने लिखा, 'ओह यह बहुत शॉकिंग है...रेस्ट इन पीस दादा!!' प्रदीप सरकार की फिल्मों की बात करें तो साल उन्होंने 2005 में परिणीता के साथ डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने फिल्म 'लागा चुनरी में दाग', 'लफंगे परिंदे', 'मर्दानी' और 'हेलीकाप्टर ईला' का सफल निर्देशन किया था। निर्देशक को उनके काम के लिए कई पुरस्कार से भी नवाजा गया है। प्रदीप को फिल्म फेयर अवॉर्ड और जी सिने अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। उनके निधन पर बॉलीवुड काफी दुखी है।

Next Story