Begin typing your search above and press return to search.

Police Station Mein Bhoot: राम गोपाल वर्मा की इस हॉरर फिल्म में करेगें मनोज और जेनेलिया धमाकेदार वापसी, जानिए...

Police Station Mein Bhoot: अब होगा सिनेमाघरों में डबल धमाका: राम गोपाल वर्मा की इस हॉरर फिल्म में करेगें मनोज और जेनेलिया धमाकेदार वापसी, जानिए...

Police Station Mein Bhoot: राम गोपाल वर्मा की इस हॉरर फिल्म में करेगें मनोज और जेनेलिया धमाकेदार वापसी, जानिए...
X
By Gopal Rao

Police Station Mein Bhoot: मुंबई। कल्ट क्लासिक 'सत्या' पर 27 साल साथ काम करने के बाद एक्टर मनोज बाजपेयी और निर्देशक राम गोपाल वर्मा एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. इस बार, यह एक हॉरर कॉमेडी है जिसका टाइटल है 'पुलिस स्टेशन में भूत' फिल्म में जेनेलिया देशमुख भी लीड रोल में हैं.

दरअसल, फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और पहला शेड्यूल भी पूरा हो गया है. कहानी थोड़ी हटकर है जब हम डरते हैं तो पुलिस स्टेशन जाते हैं, लेकिन जब पुलिस ही डर जाए तो वह कहाँ जाएगी? यही इस फिल्म का ट्विस्ट है. राम गोपाल वर्मा ने कहा, “मनोज के साथ दोबारा काम करना मेरे लिए बहुत खास है. डर सबसे डरावना तब हो जाता है जब वह सुरक्षा के प्रतीक को चुनौती देता है. मनोज की एक्टिंग और जेनेलिया की मासूमियत इस कहानी को और भी असरदार बनाएगी.”

बता दें कि, मनोज बाजपेयी ने राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित तीन फ़िल्मों में काम किया है, जिनमें सत्या के अलावा कौन और सरकार 3 शामिल हैं. वहीं अगर उनके द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्मों की बात करें तो मनोज ने शूल और रोड जैसी फ़िल्मों में काम किया है. इन फिल्मों का निर्देशन राम गोपाल वर्मा ने नहीं किया था, बल्कि वे सिर्फ निर्माता थे. मनोज की हाल-फिलहाल की फिल्मों की फेहरिस्त देखते हुए लगता है कि उन्होंने एक बार फिर कॉमेडी की ओर रुख किया है. हाल ही में उनकी इंस्पेक्टर झेंडे रिलीज हुई है और अब पुलिस स्टेशन में भूत का ऐलान हुआ है. आपको बता दें कि इससे पहले भी मनोज सूरज पे मंगल भारी और सात उचक्के जैसी कॉमेडी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story