Begin typing your search above and press return to search.

इंटरनेट पर वायरल हो रही तसवीरें, एक्ट्रेस आमना शरीफ ने बिकिनी में करवाया ग्लैमरस फोटोशूट

इंटरनेट पर वायरल हो रही तसवीरें, एक्ट्रेस आमना शरीफ ने बिकिनी में करवाया ग्लैमरस फोटोशूट
X
By NPG News

मुंबई 23 नवंबर 2021 I टीवी शो कहीं तो होगा और कसौटी जिंदगी के 2 अपनी पहचान बनाने वाली आमना शरीफ ने अपनी बिकिनी फोटोज शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है. टीवी शो कहीं तो होगा और कसौटी जिंदगी के 2 फेम आमना शरीफ ने अपनी लेटेस्ट तसवीरें पोस्ट की हैं. इन तसवीरों में आमना काफी ग्लैमरस लग रही है. आमना शरीफ ने पिंक बिकिनी में तसवीरें शेयर की हैं. रेत पर लेटकर आमना स्टनिंग तरीके से फोटोज क्लिक करवा रही है. आमना शरीफ समन्दर में दिलकश तरीके से पोज दे रही है. उनका ये कातिलाना लुक फैंस की नींद उड़ा रहा है. इसे शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, 'घूमने का शौकीन मेरे दिमाग की स्थ‍ित‍ि'.

आमना आलू चाट और एक विलेन जैसी फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी है और उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है.आमना कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी है, जिसमें 'दिल का आलम', 'ये किसने जादू किया', 'चलने लगीं हैं हवाएं' शामिल है. आमना हर ड्रेस में खूबसूरत लगती है, चाहे वो एथनिक हो या वेस्टर्न. हर आउटफिट में एक्ट्रेस का जलवा देखते बनता है.आमना शरीफ को इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है और अब तक इंस्टा पर पर एक्ट्रेस ने 1003 पोस्ट कर चुकी है.

Next Story