PHOTO: सोनम कपूर ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, व्हाइट ड्रेस में करवाया फोटोशूट... ग्लैमर लुक देख दीवाने हुए लोगो

मुंबई 09 जून 2022 I बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर माँ बनने के लिए बहुत बेताब हैं। जी हाँ, वह जल्द ही अपने पहले बेबी को जन्म देने वाली हैं। हालाँकि उसके पहले अदाकारा ने नए-नए फोटोशूट करवाए हैं। इन दिनों सोनम अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को काफी एन्जॉय कर रही हैं।
सोनम कपूर ने अब एक बार फिर से अपने सुपर गॉर्जियस मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरों से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. सोनम ने अपना लेटेस्ट मैटरनिटी फोटोशूट फेमस डिजाइनर अबू जानी-संदीप खोसला के सिजलिंग आउटफिट में कराया है. डिजाइनर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सोनम कपूर के फोटोशूट की स्टनिंग तस्वीर शेयर की है.
फोटो में सोनम ऑफ व्हाइट कलर की सिजलिंग साटिन ड्रेस में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की स्कर्ट पर मोतियों की एम्ब्रॉयडरी हुई है. स्कर्ट के साथ सोनम ने क्रॉप टॉप को टीम अप किया है, जिसमें कई सारी लंबी ट्रेल हैं. ड्रेस की ट्रेल्स उनके आउटफिट में ड्रामा एड कर रही हैं.ऑफ व्हाइट क्लासी ड्रेस संग सोनम ने अपने मेकअप को काफी सटल रखा है.
न्यूड लिपस्टिक, ग्लोइंग बेस और ब्लशर में सोनम डीवा लग रही हैं. उन्होंने अपने बालों में स्लीक लुक देकर टाई किया है और मोती लगाकर अपने हेयर लुक को स्टाइलिश टच दिया. सोनम फोटो में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई भी नजर आ रही हैं.
