Begin typing your search above and press return to search.

Pawan Singh-Minister Babul: इस मंत्री पर जमकर भड़के सुपर स्टार पवन सिंह, विचित्र बोली को लेकर निकला भड़ास, जानिए क्या है माजरा...

Pawan Singh-Minister Babul: इस मंत्री पर जमकर भड़के सुपर स्टार पवन सिंह, विचित्र बोली को लेकर निकला भड़ास, जानिए क्या है माजरा...

Pawan Singh-Minister Babul: इस मंत्री पर जमकर भड़के सुपर स्टार पवन सिंह, विचित्र बोली को लेकर निकला भड़ास, जानिए क्या है माजरा...
X

Pawan Singh-Minister Babul

By Gopal Rao

Pawan Singh-Minister Babul: नईदिल्ली। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने हाल में ही राजनीति में एंट्री की। उन्हें बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से लोकसभा का टिकट भी दिया, लेकिन एक्टर को यहां से चुनाव नहीं लड़ना था। आखिर ये उनकी मनचाही सीट नहीं थी, ऐसे में उन्होंने टिकट वापस कर दिया और अब आस लगाए बैठे हैं कि बीजेपी उन्हें कहीं और से उम्मीदवार बनाएगी। इसी बीच उन्होंने ममता कैबिनेट के मंत्री बाबुल सुप्रियो पर भी निशाना साधा है। एक्टर ने बाबुल सुप्रियो के आरोपों का खंडन किया और उन्हें सीधा चैलेंज देते हुए कहा कि वो इसे साबित कर के दिखाएं। तो आइए जानते है कि आखिर क्या हुआ दोनों के बीच...

दरअसल, पवन सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि 'श्री बाबुल सुप्रियो...नहीं बोलना चाहता था...लेकिन आपने सिर्फ पवन सिंह का हीं दिल नहीं दुखाया है, बल्कि 40 करोड़ भोजपुरी भाषी और कलाकारों को प्रेम करने वाले लोगों के मान सम्मान को ठेस पहुंचाया है।' दूसरे ट्वीट में पवन सिंह ने लिखा कि 'आपन चार गाने का जो पोस्टर पोस्ट किया है, अगर ये चारों पोस्टर के गाने को सही साबित कर देते हैं तो मैं राजनीति और संगीत दोनों से संन्यास ले लूंगा...नहीं तो आप...।' वही बता दें कि, बाबुल सुप्रियो ने दावा किया था कि बंगाल की महिलाओं को टारगेट करके पवन सिंह ने गाना गाया है। इन गानों के पोस्टर पर लिखे गए सेंटेंस डबल मिनिंग वाले हैं। इन गानों के पोस्टर पर पवन सिंह के फोटो भी लगे हुए हैं। इससे अंदाजा लगाया गया कि इन गानों को पवन सिंह ने गाया है। जबकि, पवन सिंह के वर्जन से लग रहा है कि इन गानों को उन्होंने नहीं गाया है।

भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार और सिंगर पवन सिंह ने हाल में ही राजनीति में एंट्री की। बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया। मगर, पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया। अब ममता कैबिनेट के मंत्री बाबुल सुप्रियो पर भी निशाना साधा है। पवन सिंह ने बाबुल सुप्रियो के आरोपों का खंडन किया। उन्हें सीधा चैलेंज देते हुए कहा कि वो इसे साबित कर के दिखाएं कि ये गाने उन्होंने गाए हैं।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story