Begin typing your search above and press return to search.

Pawan Singh Controversy: पत्नी ज्योति का क्यों रो-रो कर हुआ था बुरा हाल! उस दिन फ्लैट पर क्या हुआ था? अब साली ने खोला बड़ा राज

Bhojpuri Actor Pawan Singh Latest News: पत्नी ज्योति से मुलाकात पर बवाल, साली जूही का आरोप परिवार ही असली वजह। जानिए लखनऊ फ्लैट पर क्या हुआ था।

Pawan Singh Controversy: पत्नी ज्योति का क्यों रो-रो कर हुआ था बुरा हाल! उस दिन फ्लैट पर क्या हुआ था? अब साली ने खोला बड़ा राज
X
By Ragib Asim

Pawan Singh Controversy: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और उनकी पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) के बीच चल रहा विवाद दिन-ब-दिन गहराता जा रहा है। जहां ज्योति सिंह सोशल मीडिया पर लगातार भावनात्मक वीडियो शेयर कर रही हैं, वहीं पवन सिंह इन आरोपों को राजनीतिक नाटक (Political Drama) बताकर टालते नजर आ रहे हैं। अब इस मामले में पवन सिंह की साली जूही सिंह (Juhi Singh) ने चुप्पी तोड़ी है और लखनऊ वाले फ्लैट में हुई घटना पर चौंकाने वाला खुलासा किया है।

क्या हुआ पवन सिंह के लखनऊ फ्लैट में?
घटना अक्टूबर के पहले हफ्ते की है। ज्योति सिंह अचानक अपने पति पवन सिंह से मिलने लखनऊ स्थित उनके फ्लैट पर पहुंचीं। पर जब वे पहुंचीं, वहां पहले से पुलिस मौजूद थी। जूही सिंह ने बताया ज्योति दीदी जैसे ही फ्लैट पर पहुंचीं, थोड़ी देर में पुलिस आ गई। पुलिस ने कहा ‘यहां बात नहीं होगी, आप थाने चलिए। हमें समझ नहीं आया कि पुलिस किसने बुलाई।”
जूही का दावा है कि पवन सिंह शुरुआत में वहीं मौजूद थे, मुस्कुराकर बात भी की, लेकिन फिर मीटिंग का हवाला देकर फ्लैट से निकल गए। उनके जाते ही विवाद शुरू हो गया। पुलिस कमरे तक पहुंच गई और बोली कि बाहर निकलिए, यहां ताला लगेगा।

रोती हुई ज्योति ने शेयर किया वीडियो
इस घटना के बाद ज्योति सिंह ने रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वीडियो में वह कहती दिखीं मैं बस अपने पति से बात करना चाहती थी। लेकिन उन्होंने मुझे देखने तक से इनकार कर दिया। मैं बस एक पत्नी की तरह अपने घर लौटना चाहती हूं। वीडियो वायरल होने के बाद पवन सिंह के चाहने वालों में मलिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। कुछ लोगों ने ज्योति के समर्थन में आवाज उठाई, तो कुछ ने इसे पब्लिसिटी स्टंट करार दिया।

पवन सिंह का पक्ष क्या है?
पवन सिंह ने अब तक इस विवाद पर कोई सीधा बयान (Official Statement) नहीं दिया है। हालांकि, उनके करीबी सूत्रों के मुताबिक, ज्योति सिंह का यह सब एक राजनीतिक स्क्रिप्ट का हिस्सा है। पवन इस समय फिल्म और पॉलिटिक्स दोनों में व्यस्त हैं, और कोई पारिवारिक बयान नहीं देना चाहते।
गौरतलब है कि पवन सिंह हाल ही में राजनीति में एंट्री को लेकर चर्चा में आए थे। ज्योति से उनकी शादी 5 March 2018 में हुई थी, लेकिन पिछले डेढ़ साल से दोनों के रिश्ते में लगातार दरार की खबरें आ रही हैं।
कौन हैं पवन सिंह और ज्योति सिंह?
पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय कलाकारों में से एक हैं। उनके सुपरहिट गाने लॉलीपॉप लागेलू और सैयां जी दगाबाज बा ने उन्हें स्टार बना दिया। वहीं, ज्योति सिंह उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। पवन सिंह ने अपने करियर में 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और उनका राजनीतिक सफर (Political Career) भी अब तेजी से बढ़ रहा है।
पब्लिक रिएक्शन
पवन सिंह के फैंस सोशल मीडिया पर बंट गए हैं कुछ कह रहे हैं कि यह मामला पर्सनल है और मीडिया ट्रायल नहीं होना चाहिए, तो कुछ ज्योति को दमदार और ईमानदार बता रहे हैं।

Pawan-Jyoti विवाद की टाइमलाइन

2018: पवन सिंह और ज्योति सिंह की शादी
2023: रिश्ते में दरार की खबरें
2024: ज्योति के इंटरव्यू में मानसिक प्रताड़ना के आरोप
अक्टूबर 2025: लखनऊ फ्लैट पर मुलाकात, पुलिस पहुंची
अब: साली जूही ने खोला पारिवारिक विवाद का राज
भोजपुरी इंडस्ट्री के टॉप स्टार पवन सिंह का यह विवाद सिर्फ निजी नहीं, बल्कि पब्लिक इमेज और पॉलिटिकल फ्यूचर से भी जुड़ा है। एक तरफ ज्योति के आँसू हैं, दूसरी तरफ पवन की ख़ामोशी और बीच में है मीडिया की नज़रें। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या पवन सिंह खुलकर बोलते हैं, या फिर यह मामला भी फिल्मी अंत के साथ खत्म होगा।

Ragib Asim

Ragib Asim is a senior journalist and news editor with 13+ years of experience in Indian politics, governance, crime, and geopolitics. With strong ground-reporting experience in Uttar Pradesh and Delhi, his work emphasizes evidence-based reporting, institutional accountability, and public-interest journalism. He currently serves as News Editor at NPG News.

Read MoreRead Less

Next Story