Patna Shukla Trailer: अन्याय के खिलाफ रवीना टंडन उठाएगी आवाज, मिला दबंग खान का साथ, देखिए 'पटना शुक्ला' का धमाकेदार ट्रेलर...
Patna Shukla Trailer: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने रवीना टंडन की अपकमिंग फिल्म 'पटना शुक्ला' का ट्रेलर जारी किया है।

मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने रवीना टंडन की अपकमिंग फिल्म 'पटना शुक्ला' का ट्रेलर जारी किया है। इस फिल्म में एक्ट्रेस अन्याय के खिलाफ एक छात्रा के लिए केस लड़ती नजर आएंगी।
'पटना शुक्ला' एक आम महिला तन्वी शुक्ला (रवीना) की कहानी है जो उसी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। रवीना फिल्म में एक छात्रा का केस लड़ेंगी, जिसे भरोसा है कि उसने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया, मगर उसे उसके हिसाब से नंबर नहीं मिले। एक्स पर सलमान खान ने एक मिनट और 54 सेकंड का वीडियो शेयर किया है जिसकी शुरूआत तन्वी के रूप में रवीना के मेहमानों को चाय और नाश्ता परोसने से शुरू होती है। वह कहती है, "हम सिर्फ हाउसवाइफ नहीं हैं", जिस पर एक आदमी जवाब देता है, "तन्वी भाभी वकील भी हैं"। तन्वी के पति का किरदार निभाने वाले मानव विज कहते हैं, 'ये एफिडेविट बहुत अच्छा बनाती हैं।' देखिए वीडियो...
Roll-number scam hai case jinka agla
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 11, 2024
Swagat karo Raveena ka in and as Patna Shuklla @DisneyPlusHS@TandonRaveena @manavvij786 @satishkaushik2 @IamRoySanyal @jatinact #AnushkaKaushik @TheAmitGaur @rajukher1 @ArbaazSkhan #ArbaazKhanProduction #VivekBudakoti #AjayChabbria… pic.twitter.com/c33kHTVFA7
वीडियो में एक छात्रा को दिखाया गया है, जो परीक्षा रोल नंबर घोटाले से संबंधित अपना केस लड़ने के लिए तन्वी के पास आती है। स्निपेट में जतिन गोस्वामी को एक राजनेता के रूप में दिखाया गया है जो तन्वी को रिंकी कुमारी (अनुष्का कौशिक) का मामला छोड़ने की धमकी दे रहा है। तन्वी जवाब देती है, "क्या कर लेंगे आप, मरवा देंगे?" जतिन कहते हैं, "हम आज कल के नेता हैं, अवैध काम वैध तरीके से करते हैं"। इसमें आगे दिखाया गया है कि कैसे इस केस की वजह से तन्वी के पति की नौकरी चली जाती है। वीडियो तन्वी के यह कहने के साथ समाप्त होता है, "हम नहीं झुकेंगे"।
वीडियो शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, ''रोल-नंबर स्कैम है केस जिनका अगला, स्वागत करो रवीना का 'पटना शुक्ला' में।'' रवीना ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, "अन्याय से दबी आवाज के लिए, न्याय का आगाज करने आ रही है तन्वी।" यह फिल्म रोल नंबरों के शिक्षा घोटाले पर प्रकाश डालती है जो भारत में हजारों ईमानदार छात्रों के जीवन को प्रभावित करता है। यह दो महिलाओं की दिल छू लेने वाली कहानी है जो दबावों और मातृत्व की जिम्मेदारियों से निपटते हुए न्याय के लिए लड़ने के लिए आगे बढ़ती हैं। फिल्म में चंदन रॉय सान्याल और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी हैं। अरबाज खान प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित और विवेक बुडाकोटी द्वारा निर्देशित, कोर्ट रूम ड्रामा 29 मार्च से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगी।