Begin typing your search above and press return to search.

Pathan Movie: कौन हैं शाहरुख खान?, पठान विवाद के बीच CM ने किया सवाल...

Pathan Movie: कौन हैं शाहरुख खान?, पठान विवाद के बीच CM ने किया सवाल...
X
By NPG News

मुंबई I बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान पर बयान के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अब उनसे फोन पर बात की है. शाहरुख खान की तरफ से यह कॉल तब गया है जब एक दिन पहले ही सीएम ने फिल्म को लेकर बयान जारी किए थे. उन्होंने कहा था कि वह किसी शाहरुख खान को नहीं जानते हैं. यहां तक की उन्होंने फिल्म देखने से भी साफ मना कर दिया था. अब शाहरुख ने मुख्यमंत्री को फोन कर फिल्म को लेकर जारी हिंसक विरोध को लेकर बातचीत की है.

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अब अपने नए ट्वीट में बताया है कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने उन्हें कॉल किया और उन दोनों ने 2 बजे फोन पर खास बातचीत की. मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा- बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने मुझे फोन किया और हमने देर रात 2 बजे बात की. उन्होंने अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान गुवाहाटी में हुई एक घटना पर चिंता जताई. मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि कानून और व्यवस्था को बनाए रखना राज्य सरकार का कर्तव्य है. हम पूछताछ करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी कोई घटना न हो.

दरअसल, शुक्रवार के दिन बजरंग दल के कुछ लोगों ने नरेंगी (असम) में थिएटर्स के बाहर फिल्म को लेकर नारेबाजी की थी. साथ ही फिल्म के पोस्टर्स भी जलाए थे. विवाद के बाद शनिवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से कुछ रिपोर्टर्स ने बजरंग दल द्वारा 'पठान' पर किए बवाल के बारे में पूछा था. इसपर मुख्यमंत्री ने कहा था- कौन शाहरुख खान? मैं उनके बारे में कुछ नहीं जानता और न ही मुझे फिल्म 'पठान' के बारे में कुछ पता है.इससे पहले मुख्यमंत्री ने कहा था कि शाहरुख खान ने मुझे फोन नहीं किया है, लेकिन जब भी कोई परेशानी आई है तो बॉलीवुड के कई लोगों ने मुझे कॉल किया है. अगर शाहरुख मुझे फोन करते हैं तो मैं इस मामले को गंभीरता से देखूंगा. वहीं, अगर कोई भी कानून को हाथ में लेने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन भी लिया जाएगा.हालांकि, अब सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के इस बयान के बाद शाहरुख खान ने उनसे बातचीत की है. अपनी बातचीत की जानकारी मुख्यमंत्री ने ट्वीट के जरिए साझा की है.

Next Story