Parineeti-Raghav Wedding : कड़ी सिक्योरिटी के बावजूद परिणीति-राघव के संगीत समारोह का वीडिया हुआ लीक, मस्ती के मूड में दिखा कपल...
Parineeti-Raghav Wedding

Parineeti-Raghav Wedding : मुंबई। एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा रविवार को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उनके संगीत समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
शनिवार रात को संगीत समारोह का आयोजन किया गया। मेहमानों को उदयपुर हवाई अड्डे पर आते देखा गया और फिर उन्हें बोट से आलीशान द लीला पैलेस ले जाया गया। दूल्हे और दुल्हन के परिवार ने एक भव्य संगीत रात की मेजबानी की, जहां सलमान अली और नवराज हंस सहित अन्य लोगों ने परफॉर्म किया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नवराज हंस 'गुड़ नाल इश्क मीठा' और 'दिल चोरी' जैसे गाना गाते नजर आ रहे हैं और परिवार के लोग जमकर नाच रहे हैं। देखिए वीडियो...
परिणीति और राघव की शादी के लिए काफी टाइट सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है। शादी की फोटोज और वीडियोज लीक न हो, इसके लिए मेहमानों से लेकर वहां काम करने वाले कर्मचारियों के कैमरों को टेप किया गया है, हालांकि, संगीत का वीडियो बाहर आ गया। रविवार को परिणीति अपने दूल्हे राघव के लिए दुल्हन बनेंगी। कपल उदयपुर में पिछोला झील के बीच एक भव्य समारोह में सात फेरे लेगा।