Begin typing your search above and press return to search.

Paresh Rawal criticized web series content: गाली और बोल्ड सीन से नहीं बनती कहानी, वेब सीरीज मेकर्स पर भड़के परेश रावल

Paresh Rawal criticized web series content: अभिनेता परेश रावल इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। पहले वे फिल्म हेरा फेरी 3 के कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर चर्चा में थे और अब वे वेब सीरीज में दिखाए जाने वाले इंटीमेट सीन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर अपनी बातों को हमेशा बिना किसी झिझक के जनता के सामने रखते हैं और अब उन्होने एक और गंभीर मुद्दा उठाया है और अपनी राय रखी है। अभिनेता परेश रावल का कहना है कि वेब सीरीज में दिखाए जाने वाले इंटीमेट सीन्स बेमतलब के होते हैं गालियां भी बेमतलब की होती हैं।

Paresh Rawal criticized web series content: गाली और बोल्ड सीन से नहीं बनती कहानी, वेब सीरीज मेकर्स पर भड़के परेश रावल
X
By Supriya Pandey

Paresh Rawal criticized web series content: अभिनेता परेश रावल इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। पहले वे फिल्म हेरा फेरी 3 के कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर चर्चा में थे और अब वे वेब सीरीज में दिखाए जाने वाले इंटीमेट सीन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर अपनी बातों को हमेशा बिना किसी झिझक के जनता के सामने रखते हैं और अब उन्होने एक और गंभीर मुद्दा उठाया है और अपनी राय रखी है। अभिनेता परेश रावल का कहना है कि वेब सीरीज में दिखाए जाने वाले इंटीमेट सीन्स बेमतलब के होते हैं गालियां भी बेमतलब की होती हैं।

बेमतलब की होती है इंटीमेट सीन्स- परेश

हालही में एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि आज के दौर में ओटीटी के वजह से कंटेट खराब हो रहे हैं। तो उन्होने उस सवाल का जवाब एक उदाहरण देकर समझाया अभिनेता परेश रावल ने कहा कि मैं आपको एक उदाहरण देकर समझाता हूं एक महिला ने पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत की कि एक व्यक्ति हमारे बिल्डिंग में बिना कपड़ो के घूम रहा है जब पुलिस वाले ने आकर जेब चेक किया तो उन्होने पूछा कि कहां है

संकेत के जरिए दिखाई जा सकती है चीजें-

वो शख्स तो उस महिला ने कहा कि आप स्टूल पर चढ़कर देखिए आपको जहां गंदगी देखनी है मिल जाएगी अभिनेता ने इसका मतलब समझाते हुए बताया कि आप मत देखिए। समाज में जो भी होता है सिनेमा हमें वही दिखाता है लेकिन हमें हमारी बुद्धि का सही ढंग से इस्तेमाल करना चाहिए। हर चीज समाज में दिखाने लायक नहीं होती कुछ ऐसी चीजें भी हैं जिसे आप संकेत के जरिए दिखा सकते हैं।

जनता ये सब देखकर पक चुकी-

इतना ही नहीं अभिनेता परेश रावल ने वेब सीरीज में इंटीमेट सीन दिखाने पर भी बात की उन्होने कहा कि जनता ये सब देखकर पक चुकी है और ये बेमतलब की चीजें हैं जो लोगों का ध्यान पाने के लिए मेकर्स डालते हैं और लोग अब इस तरह के कंटेंट से पक भी गए हैं। हर दूसरी तीसरी वेबसीरीज में बेमतलब की गालियां होती है इंटीमेट सीन्स होते है। कहानी का सीन से कोई लेना देना ही नहीं हैं।

इंटीमेट सीन आ जाए तो घर के सदस्य उठकर चले जाते हैं-

लॉकडाउन के समय भी अगर आप कोई सीरीज देख रहे हैं अचानक कोई इंटीमेट सीन आ जाए तो घर के सदस्य उठकर चले जाते हैं लेकिन मेकर्स ये करने से नहीं रूकते ऐसे में सरकार को सामने आना पड़ता है कि वे समाज के सोच को बनाए रखें।

Next Story