Begin typing your search above and press return to search.

Paresh Rawal Come Back: हेरा फेरी 3 में परेश रावल की वापसी पर बोले सुनील शेट्टी, क्या फिर दिखेगी पुरानी तिकड़ी की धमाकेदार केमिस्ट्री?

Paresh Rawal Come Back: क्या बाबू भैया, श्याम और राजू की मशहूर तिकड़ी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर इतिहास दोहराने को तैयार है? अभिनेता परेश रावल की वापसी ने इस फिल्म में धमाकेदार वापसी की। अभिनेता परेश रावल की वापसी से फैंस झूम उठे। कुछ वक्त पहले ही ये खबर सामने आई थी कि अभिनेता परेश रावल ने इस फिल्म को छोड़ दिया है उसके बाद अक्षय कुमार की कंपनी ने उन पर 25 करोड़ रुपए का मुकदमा ठोक दिया था।

Paresh Rawal Come Back: हेरा फेरी 3 में परेश रावल की वापसी पर बोले सुनील शेट्टी, क्या फिर दिखेगी पुरानी तिकड़ी की धमाकेदार केमिस्ट्री?
X
By Supriya Pandey

Paresh Rawal Come Back: क्या बाबू भैया, श्याम और राजू की मशहूर तिकड़ी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर इतिहास दोहराने को तैयार है? अभिनेता परेश रावल की वापसी ने इस फिल्म में धमाकेदार वापसी की। अभिनेता परेश रावल की वापसी से फैंस झूम उठे। कुछ वक्त पहले ही ये खबर सामने आई थी कि अभिनेता परेश रावल ने इस फिल्म को छोड़ दिया है उसके बाद अक्षय कुमार की कंपनी ने उन पर 25 करोड़ रुपए का मुकदमा ठोक दिया था।

वही अभिनेता परेश रावल की वापसी पर फिल्म में श्याम का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुनील शेट्टी का मजेदार रिएक्शन सामने आया है उन्होंने एक यूट्यूबर से बातचीत में कहा, कि मैं भी सुन रहा हूं कि फाइन-ट्यूनिंग हो चुकी है। अब रिलीज़ के बाद ही कुछ कहूंगा। उससे पहले हेरा फेरी पर कोई बात नहीं करूंगा। सुनील ने यूट्यूबर को उस वक्त ये इंटरव्यू दिया जब वे शिरडी में साईं बाबा के दर्शन से लौट रहे थे। हालांकि उन्होंने यह जरूर बताया कि फिल्म की ओरिजनल टोन को बरकरार रखा गया है। उन्होन कहा कि ये फैमिली एंटरटेनर है, जो हर वर्ग के लोग बिना किसी झिझक के देख सकते हैं। यह एक ऐसी फिल्म है जिसे आप परिवार के साथ बैठकर बार-बार देख सकते हैं। टीवी ऑन कीजिए और बस हंसते जाइए। शरमाने या छुपाने की कोई जरूरत नहीं।”

एक पॉडकास्ट में परेश रावल ने भी खुद वापसी की पुष्टि करते हुए कहा कि, कोई विवाद नहीं है। जब लोग किसी फिल्म को इतना पसंद करते हैं तो कलाकारों का फर्ज बनता है कि वह और मेहनत करें। अब सब साथ आ गए हैं, सब कुछ ठीक हो गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि 'हेरा फेरी 3' में पुरानी जादूई केमिस्ट्री को किस तरह से दोहराया जाएगा... या फिर कोई नया ट्विस्ट इंतज़ार कर रहा है दर्शकों के लिए? जवाब मिलेगा जल्द, जब परदा उठेगा।

Next Story