Palash Muchchal Wedding: क्या पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना को शादी से एक रात पहले चीट किया? चैट्स सोशल मिडिया पर वायरल, जानिए क्या है सच्चाई?
Palash Muchchal Wedding: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी पोसपोंड होने के बाद सोशल मीडिया पर कथित चैट्स वायरल हो रही हैं। हालांकि इनकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। जानें क्या है पूरा विवाद, क्यों टली शादी और क्या कहा परिवार ने।

Palash Muchchal Wedding: फिल्ममेकर और सिंगर पलाश मुच्छल और भारतीय क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर को सांगली में होने वाली थी, लेकिन उसी सुबह स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को हार्ट अटैक आने की वजह से रस्में रोकनी पड़ीं। 24 नवंबर को पलक मुच्छल ने पुष्टि की कि शादी को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
कुछ ही देर बाद चर्चा तब और तेज हो गई जब खबर आई कि पलाश भी तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती हुए थे, हालांकि अब उन्हें छुट्टी मिल चुकी है। इसी बीच स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम से शादी से जुड़ी सभी तस्वीरें और वीडियोज डिलीट कर दिए हैं, जिससे फैंस के बीच चिंता और जिज्ञासा बढ़ गई।
वायरल चैट्स ने बढ़ाया विवाद
इंटरनेट पर एक महिला ने पलाश मुच्छल के साथ अपनी चैट के कथित स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिनमें दोस्ताना और फ्लर्टिंग जैसी बातचीत दिखाई दे रही है। चैट्स में कथित तौर पर पलाश की तरफ से स्विमिंग, स्पा और वर्सोवा बीच पर मिलने जैसी बातें भी लिखी हुई हैं।
हालांकि इन स्क्रीनशॉट्स की पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है और न ही किसी आधिकारिक स्रोत ने इन्हें सही बताया है। मनोरंजन मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने भी इन स्क्रीनशॉट्स की प्रामाणिकता की पुष्टि से इनकार किया है।
सोशल मीडिया पर मिला रिएक्शन
स्क्रीनशॉट्स वायरल होने के बाद सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया है। कुछ लोग पलाश की आलोचना कर रहे हैं जबकि कई लोगों का कहना है कि मुश्किल वक्त में परिवार की निजता का सम्मान किया जाना चाहिए। फैंस इस बात पर भी सवाल उठा रहे हैं कि स्मृति ने अचानक सभी पोस्ट क्यों हटा दिए हैं।
शादी क्यों टली?
जानकारी के अनुसार शादी इसलिए टाली गई क्योंकि स्मृति मंधाना के पिता अचानक बीमार हो गए थे। परिवार का पूरा ध्यान फिलहाल उनके स्वास्थ्य पर है। स्मृति ने इसी वजह से फैसला लिया कि पिता के स्वस्थ होने तक शादी नहीं होगी। उन्होंने सोशल मीडिया से शादी से जुड़े सभी पोस्ट भी हटा लिए हैं।
वायरल चैट्स पर न पलाश मुच्छल ने कोई बयान दिया है और न ही स्मृति मंधाना की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया आई है। फिलहाल दोनों परिवार इस समय मीडिया की नजरों से दूर हैं और आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है।
