Begin typing your search above and press return to search.

April 2025 OTT releases: अप्रैल 2025 में OTT पर धमाल मचाएंगी ये फिल्में और सीरीज, देखें पूरी लिस्ट! जानिए पूरी लिस्ट!

April 2025 OTT releases: अप्रैल 2025 का महीना सिनेमा और OTT प्रेमियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है। मार्च में जहां कई फिल्मों ने सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल जीता, वहीं अब अप्रैल में OTT प्लेटफॉर्म्स पर धमाकेदार फिल्मों और वेब सीरीज की बौछार होने वाली है।

April 2025 OTT releases: अप्रैल 2025 में OTT पर धमाल मचाएंगी ये फिल्में और सीरीज, देखें पूरी लिस्ट! जानिए पूरी लिस्ट!
X
By Ragib Asim

April 2025 OTT releases: अप्रैल 2025 का महीना सिनेमा और OTT प्रेमियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है। मार्च में जहां कई फिल्मों ने सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल जीता, वहीं अब अप्रैल में OTT प्लेटफॉर्म्स पर धमाकेदार फिल्मों और वेब सीरीज की बौछार होने वाली है। आर माधवन की 'TEST' से लेकर नुसरत भरूचा की हॉरर फिल्म 'छोरी 2', विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर 'छावा' और सैफ अली खान की 'ज्वेल थीफ' तक, इस महीने दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलने वाला है। आइए नजर डालते हैं अप्रैल में OTT पर रिलीज होने वाली प्रमुख फिल्मों और सीरीज पर।

1. 'TEST'

  • रिलीज डेट: 4 अप्रैल 2025 (रिलीज हो चुकी)
  • प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
  • कलाकार: आर माधवन, सिद्धार्थ, नयनतारा
  • निर्देशक: एस. शशिकांत

खासियत: यह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म पहली बार माधवन, सिद्धार्थ और नयनतारा की तिकड़ी को पर्दे पर लाई है। क्रिकेट की पृष्ठभूमि में बनी इस फिल्म की कहानी तीन किरदारों के जीवन के उतार-चढ़ाव को दर्शाती है। फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में उपलब्ध है। दर्शकों और क्रिटिक्स से इसे शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।

2. 'छोरी 2'

  • रिलीज डेट: 11 अप्रैल 2025
  • प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो
  • कलाकार: नुसरत भरूचा, सोहा अली खान, गश्मीर महाजनी
  • निर्देशक: विशाल फुरिया

खासियत: 2021 की हिट हॉरर फिल्म 'छोरी' का यह सीक्वल है। नुसरत एक बार फिर साक्षी के किरदार में अलौकिक शक्तियों और सामाजिक बुराइयों से जूझती नजर आएंगी। सोहा अली खान का किरदार कहानी में नया ट्विस्ट लाएगा। हॉरर और सस्पेंस का यह डोज दर्शकों को रोमांचित करने के लिए तैयार है।

3. 'छावा'

  • रिलीज डेट: 11 अप्रैल 2025
  • प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
  • कलाकार: विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना
  • निर्देशक: लक्ष्मण उतेकर

खासियत: मराठा सम्राट संभाजी महाराज की वीरगाथा पर आधारित यह फिल्म 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा चुकी है। 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार 'छावा' अब OTT पर दस्तक दे रही है। विक्की कौशल की दमदार एक्टिंग और भव्य प्रोडक्शन इसे खास बनाता है।

4. 'ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स'

  • रिलीज डेट: 25 अप्रैल 2025
  • प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
  • कलाकार: सैफ अली खान, जयदीप अहलावत, कुणाल कपूर, निकिता दत्ता
  • निर्देशक: सिद्धार्थ आनंद

खासियत: यह हाइस्ट थ्रिलर फिल्म सैफ अली खान को एक शातिर चोर के किरदार में पेश करेगी, जबकि जयदीप अहलावत एक खतरनाक माफिया बॉस की भूमिका में होंगे। ट्रेलर 14 अप्रैल को रिलीज होगा, और फिल्म का प्रीमियर 25 अप्रैल को होगा। एक्शन और सस्पेंस का यह कॉकटेल दर्शकों को बांधे रखेगा।

वेब सीरीज में भी धमाल

अप्रैल में फिल्मों के साथ-साथ कई वेब सीरीज भी OTT पर दस्तक दे चुकी हैं:

'Adrishyam Season 2':

  • रिलीज डेट: 4 अप्रैल 2025 (रिलीज हो चुकी)
  • प्लेटफॉर्म: सोनी लिव
  • कलाकार: एजाज खान, पूजा गौर
  • खासियत: पहले सीजन की सफलता के बाद यह थ्रिलर सीरीज रहस्य और एक्शन से भरपूर कहानी लेकर लौटी है।

'चमक: द कन्क्लूजन':

  • रिलीज डेट: 4 अप्रैल 2025 (रिलीज हो चुकी)
  • प्लेटफॉर्म: सोनी लिव
  • खासियत: म्यूजिकल थ्रिलर का यह दूसरा सीजन बदले और सस्पेंस की कहानी को आगे बढ़ाता है।

'टच मी नॉट':

  • रिलीज डेट: 4 अप्रैल 2025 (रिलीज हो चुकी)
  • प्लेटफॉर्म: जियो हॉटस्टार
  • खासियत: यह क्राइम ड्रामा सीरीज सस्पेंस और रहस्य से भरी है।

'तमिल':

  • रिलीज डेट: 4 अप्रैल 2025 (रिलीज हो चुकी)
  • प्लेटफॉर्म: ZEE5
  • खासियत: तमिल सिनेमा की यह फिल्म अपने अनोखे कथानक के लिए चर्चा में है।

अप्रैल में OTT का जलवा

अप्रैल 2025 में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, सोनी लिव, जियो हॉटस्टार और ZEE5 जैसे प्लेटफॉर्म्स दर्शकों के लिए ढेर सारा मनोरंजन लेकर आए हैं। चाहे आप स्पोर्ट्स ड्रामा, हॉरर, ऐतिहासिक एक्शन या थ्रिलर के शौकीन हों, इस महीने हर जॉनर के लिए कुछ न कुछ खास है। तो तैयार हो जाइए, पॉपकॉर्न लीजिए और घर बैठे इन शानदार फिल्मों और सीरीज का लुत्फ उठाइए!

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story