Begin typing your search above and press return to search.

Nora Fatehi Photos: चमकदार साड़ी में बेबी डॉल बन नोरा ने लूटी महफिल, देसी लुक देख लोगों ने बांध तारीफों का पुल, देखिए...

Nora Fatehi Photos: चमकदार साड़ी में बेबी डॉल बन नोरा ने लूटी महफिल, देसी लुक देख लोगों ने बांध तारीफों का पुल, देखिए...

Nora Fatehi Photos: चमकदार साड़ी में बेबी डॉल बन नोरा ने लूटी महफिल, देसी लुक देख लोगों ने बांध तारीफों का पुल, देखिए...
X
By Gopal Rao

Nora Fatehi Photos: मुंबई। बॉलीवुड की डांसर और हॉट एक्ट्रेस नोरा फतेही उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार है जो अपने स्टाइल और गजब के फैशन सेंस से लोगों के दिल में अपनी जगह बना लेती है. आए दिन नोरा अपने बोल्ड फोटो-वीडियो इंस्टाग्राम में फैंस के साथ साझा कराती रहती है. वही नोरा के फोटो और वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मचा देती है. अब हाल ही में नोरा ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट शेयर की है. जिसे देखने के बाद लोगों ने तारीफों का पुल बांध दिया है.

डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही हाल में एक इवेंट में पहुंची थी, जहां उनका शानदार लुक ने लोगो को अपना दीवाना बना लिया है. नोरा की लुक की बात करें तो उन्होंने चमकदार वाली सिल्वर रंग की शिमरी साड़ी पहनी नजर आई है, जिसने सबका दिल जीत लिया. उनका ड्रेस पारंपरिक साड़ी के ड्रेप और वेस्टर्न गाउन के कट्स का परफेक्ट मेल था, पूरे आउटफिट में जड़ाऊ बीडवर्क और ग्लिटरिंग पैटर्न से फुल स्टार-लाइक वाइब पेयर किया है. इतना ही नहीं, नोरा ने अपने इस लुक को और भी सुंदर बनने के लिए एक्ट्रेस ने डीप नेक और फिटिंग सिलुएट डिजाइन के साथ कैरी किया है. वही नोरा ने गले में एलिगेंट डायमंड नेकलेस और न्यूड टन बेस, हल्का ब्लश और शाइनी हाइलाइटर के साथ-साथ स्मोकी आई और डार्क लैशेस ने उनकी लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना दिया है. वही नोरा ने पिंक कलर की चटका लिपशेड अपने सुंदर होंटो में लग रखा है, जो उनके पुरे लुक को बैलेंस कर रहा है, वही खुले बल और बैग्स ने उन्हें बेबी डॉल की लुक दे रहा है. एक्ट्रेस नोरा का ये लुक किसी इंटरनेशनल अवॉर्ड नाइट से कम नहीं लग रहा, पूरे आत्मविश्वास के साथ उन्होंने अपना ग्लैम दिखाया है. यहां देखिए फोटो...

बता दें कि, कुछ दिन पहले नोरा फतेही का एक वीडियो सामने आया था, जिसने सोशल मीडिया पर जबरदस्त आग लगा दिया था, वही इस वीडियो को देखने के बाद लोगो ने जमकर खारी-खोटी सुना दिया था. जिसमें एक्ट्रेस डांस करते नजर आ रही हैं. बता दे कि नोरा सिल्वर कलर का टॉप पहनी नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कमेंट बॉस को गाालियों से भर दी. यहां देखिए वीडियो...

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story