जेल पहुंचे नेताजी... ली दसवीं पास करने की शपथ, हाई स्कूल की परीक्षा देते दिखेंगे राजनेता... देखें विडियो
मुंबई 23 मार्च 2022 I सोशल कॉमेडी फिल्म दसवीं एक अनपढ़, भ्रष्ट और दिल से देसी राजनेता गंगा राम चौधरी अभिषेक बच्चन की कहानी है अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में जूनियर बच्चन गंगाराम चौधरी की भूमिका में नजर आएंगे जो एक मुख्यमंत्री हैं और भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं। जेल में रहने के दौरान उन्हें कई मुश्किलें उठानी पड़ती हैं। गंगाराम आठवीं पास हैं और इस दौरान जेल से ही 10वीं पास करने का फैसला करते हैं। अब गंगाराम जेल से दसवीं की परीक्षा में सफल होते हैं या नहीं यह फिल्म के रिलीज के बाद ही पता लग सकता है।
ट्रेलर में देख सकते हैं कि अभिषेक अनपढ़ और देहाती, जाट अवतार में धमाल मचा रहे हैं. ठेठ जाट नेता के रूप में अभिषेक को देखना फैंस के लिए ट्रीट है. जाट नेता बने अभिषेक जंच रहे हैं. उनकी डायलॉग डिलीवरी भी उम्दा है. कुल मिलाकर अभिषेक के उभरते करियर में ये फिल्म चार चांद लगा सकती है. मूवी में यामी गौतम एक धाकड़ आईपीएस अधिकारी की भूमिका में हैं. निम्रत कौर अपने पति की सबसे प्यारी कुर्सी के साथ उत्साही पत्नी के रूप में एक सरप्राइज के रूप में दिख रही हैं. सोशल कॉमेडी फिल्म दसवीं एक अनपढ़, भ्रष्ट और दिल से देसी राजनेता गंगा राम चौधरी (अभिषेक बच्चन) की कहानी है, जो जेल में एक नई चुनौती 'एजुकेशन' का सामना करता है. जेल में उसका सामना रफ-टफ जेलर यामी गौतम के साथ होता है. अब दसवीं कक्षा पास करना ही उसकी अगली मंजिल है. जेल में जहां गंगा राम चौधरी दसवीं पास करने के लिए जोर शोर से पढ़ाई कर रहा है. वहीं उनकी पत्नी सीएम की कुर्सी के लिए लालायित है.
फिल्म के निर्देशक तुषार जलोटा कहते हैं, 'जब हमने दसवीं फिल्म की कल्पना की थी, तो हमें ये बात पता थी कि हमारे पास एक अनूठी फिल्म है, जो कि लोगों को ना सिर्फ गुदगुदाएगी बल्कि उन्हें ये भी महसूस करवाएगी कि ज्ञान में ही जादू है. मैं इस विशेष कहानी को दर्शकों को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता.' मूवी में बहुत से सीटी मार डायलॉग के साथ ही देसी कूल म्यूजिक भी है. ट्रेलर ने फिल्म की मजेदार वाइब्स को बेहतरीन तरीके से कैप्चर किया है. ऐसा लग रहा है कि दर्शकों के पास अप्रैल में मजेदार फिल्म देखने और लोट-पोट होने का मौका है. फिल्म नेटफ्लिक्स और Jio Cinema पर 7 अप्रैल 2022 को रिलीज हो रही है. इसे तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है. दिनेश विजान फिल्म के प्रोड्यूसर्स में से एक हैं.