Neha Kakkar Arrested: सिंगर नेहा कक्कड़ को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रोते बिलखते फोटो आई सामने, जानिए...
Neha Kakkar Arrested: सिंगर नेहा कक्कड़ को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रोते बिलखते फोटो आई सामने, जानिए...

Neha Kakkar Arrested: मुंबई। बॉलीवुड और पंजाबी मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ के फैंस उस समय हैरान रह गए, जब उनकी गिरफ्तारी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं। वायरल क्लिक्स में नेहा को रोते हुए एक पुलिसकर्मी के साथ जाते हुए देखा जा सकता है। उनके हाथों में हथकड़ी भी लगी हुई है। फोटो तेजी से वायरल हो रही है। तो आइए जानते है क्या है पूरा माजरा...
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर नेहा कक्कर की एक तस्वीर वायरल की जा रही है। इस फोटो में नेहा कक्कर पुलिस वालों के साथ दिख रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि नेहा कक्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- "नेहा कक्कड़ के करियर का दुखद अंत! आज सुबह की खबर सभी भारतीयों के लिए एक सदमा थी!..." बता दें कि, नेहा कक्कर की गिरफ्तारी की तस्वीरें कई सोशल मीडिया हैंडल्स से शेयर की जा रही थीं। ऐसे में हमने इस दावे की पड़ताल करने की ठानी। जांच के लिए हमने गूगल ओपन सर्च की मदद ली। हमने संबंधित की-वर्ड्स की मदद से सर्च किया कि क्या सिंगर नेहा कक्कड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है? हालांकि, हमें कहीं भी ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें ऐसा कोई दावा किया गया हो। हमें पहले की भी ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें नेहा कक्कर को किसी मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया हो। अब हमें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस दावे पर शक हो रहा था। ऐसे में हमने नेहा कक्कर के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल को सर्च किया। ऐसा करने पर हमने देखा कि नेहा कक्कर ने मंगलवार के दिन भी अपनी आईडी पर पोस्ट शेयर किया है। मामला साफ था कि नेहा कक्कर को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है। वायरल हो रही तस्वीर को एडिट कर के शेयर किया गया है।
#WebQoof | A couple of edited images of singer Neha Kakkar getting arrested by the police is going viral on social media platforms with a fraudulent link. Read our fact-check here.https://t.co/BMmmWHHy1X
— WebQoof (@QuintFactCheck) January 13, 2025
आपको बता दें कि, इस तस्वीर के साथ कहा गया कि उनका करियर खत्म हो गया है। खैर, सच ये है कि सोशल मीडिया पर नजर आ रहीं ये सारी चीजें झूठी हैं। बता दें कि ये तस्वीरें नकली हैं, जिसे AI या फोटोशॉप की मदद से बनाया गया है। सच ये है कि इन तस्वीरों में दिख रही महिला कोई और है और उनका चेहरा नेहा के चेहरे से मॉर्फ किया गया है। यह पहली बार नहीं है जब AI की मदद से इस तरह का कांड किया गया है। मशहूर हस्तियों को AI की वजह से नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इससे पहले, अमिताभ बच्चन और रणवीर सिंह जैसे सेलेब्स के नाम का इस्तेमाल लोगों को निवेश घोटाले वाली वेबसाइट पर खींचने के लिए किया गया था।
ये भी बता दें कि, सिंगर नेहा कक्कड़ ने बॉलीवुड में बतौर कोरस सिंगर फिल्म मीराबाई, नॉट आउट से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कुछ सबसे लोकप्रिय गाने गाए, जिनमें ‘सेकेंड हैंड जवानी’, ‘सनी सनी’, ‘लंदन ठुमकदा’, ‘कर गई चुल्ल’, ‘काला चश्मा’ और ‘गर्मी’ शामिल हैं। वह इंडियन आइडल और सुपरस्टार सिंगर जैसे शो की जज भी रह चुकी हैं। साल 2020 में नेहा ने सिंगर रोहनप्रीत सिंह से दिल्ली में शादी की। हालांकि, 2024 में, उनके तलाक की अफवाहों ने सुर्खियां बटोरीं और सभी को चौंका दिया। बाद में ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में, रोहनप्रीत ने रूमर्स पर बात की और कहा कि यह सब अफवाह है। हम लोग अपनी लाइफ में काफी खुश हैं।