Begin typing your search above and press return to search.

Neha Dhupia: एक्टिंग से ज्यादा बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं नेहा धूपिया,अभिनेत्री के इस कदम ने मचाया था तहलका

Neha Dhupia: एक्टिंग से ज्यादा बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं नेहा धूपिया,अभिनेत्री के इस कदम ने मचाया था तहलका
X
By NPG News

नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री की दबंग अभिनेत्री नेहा धूपिया आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। नेहा इंडस्ट्री में अपने अभिनय से ज्यादा बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। 27 अगस्त, 1980 को कोच्चि में जन्मी नेहा हर साल आज के दिन ही अपना जन्मदिन मनाती है और अब अभिनेत्री 42 वर्ष की हो गई हैं। इस खास मौके पर हम आपको नेहा के शानदार करियर के साथ-साथ निजी जिंदगी में उठाए गए कदम के बारे में बताते हैं, जिस वजह से सिनेमा ही नहीं बल्कि समाज में हंगामा मच गया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नेहा धूपिया ने बैकस्टेज एक मॉडल की जूते पहनने में मदद की थी। ये तब की बात है जब नेहा को ज्यादा लोग नहीं जानते थे।

नेहा धूपिया ने कहा कि वह अब जब भी कभी किसी फैशन शो में रैंप वॉक करती हैं तो उन्हें ये चीज याद आती है। नेहा धूपिया ने ये बात अपनी फिल्म 'Pappu Can't Dance Saala' के प्रमोशन के दौरान समाचार एजेंसी PTI के साथ बातचीत में बताई थी। नेहा धूपिया ने इस फिल्म में मुंबई की एक डांसर का रोल प्ले किया था।

सीरियल 'राजधानी' से नेहा धूपिया ने एक्टिंग में अपनी शुरुआत कर ली थी। लेकिन उन्हें असली पहचान दो साल बाद 2002 में मिली। यह साल अभिनेत्री के लिए काफी खास रहा। इसी साल नेहा ने फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था, जिसके बाद ही नेहा धूपिया के आगे फिल्मों की लाइन लग गई। अभिनेत्री ने साल 2003 में फिल्म 'कयामत द सिटी अंडर थ्रेट' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद वह 'क्या कूल हैं हम', 'चुपके चुपके', 'हे बेबी', 'दस कहानियां' जैसी कई फिल्मों में नजर आईं। हालांकि, फिल्मों में नेहा का प्रदर्शन औसतन ही रहा। वह ब्लॉकबस्टर फिल्म देने में कामयाब नहीं रहीं।

सेट पर आती थी स्ट्रगल डेज की याद

उन्होंने कहा, 'मैंने तब सेट पर बैकअप डांसर्स को ऑब्जर्व किया और उनकी महत्वाकांक्षा, डेडिकेशन और उनके प्रोफेशन को लेकर उनका एटिट्यूड मुझे मेरे स्ट्रगल के दिनों की याद दिला रहा था।' नेहा धूपिया ने कहा कि हालांकि हर एक्टर अपने सपनों को पाने के लिए स्ट्रगल वाले फेज से गुजरता है लेकिन उन्हें उस सपनों को कायम रखने के लिए भी लड़ते रहना पड़ता है।

Next Story