Begin typing your search above and press return to search.

Nazila Sitaishi Munawar Faruqui: नाजिला ने इंस्टाग्राम लाइव में मुनव्वर की खोली पोल, कह दी ये बड़ी बात, देखिये वीडियो

Nazila Sitaishi Munawar Faruqui: इस बार बिग बॉस 17 के मेकर्स सितारों की पर्सनल लाइफ के साथ खिलवाड़ करके टीआरपी बटोरने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही बिग बॉस 17 के मेकर्स ने ईशा मालवीय के बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल की एंट्री करवाकर हंगामा खड़ा कर दिया था।

Nazila Sitaishi Munawar Faruqui: नाजिला ने इंस्टाग्राम लाइव में मुनव्वर की खोली पोल, कह दी ये बड़ी बात, देखिये वीडियो
X
By Ragib Asim

Nazila Sitaishi Munawar Faruqui: इस बार बिग बॉस 17 के मेकर्स सितारों की पर्सनल लाइफ के साथ खिलवाड़ करके टीआरपी बटोरने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही बिग बॉस 17 के मेकर्स ने ईशा मालवीय के बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल की एंट्री करवाकर हंगामा खड़ा कर दिया था। जिसके बाद ईशा मालवीय की खूब फजीयत हुई थी। समर्थ जुरेल के आने के बाद ईशा मालवीय की इमेज काफी खराब हो गई थी। हालांकि इस दौरान बिग बॉस 17 ने खूब टीआरपी बटोरी थी। इसी बीच बिग बॉस 17 के मेकर्स ने एक और दांव खेल दिया है। हाल ही में बिग बॉस 17 के मेकर्स ने मुनव्वर फारुकी की एक्स गर्लफ्रेंड की एंट्री करवा दी है।

बीते दिन ही आयशा शान ने बिग बॉस 17 के घर में कदम रखा। आते ही आयशा सिंह ने मुनव्वर फारुकी को लपेटे में ले लिया। आयशा ने पूछा कि उन्होंने नाजिला और अपने ब्रेकअप के बारे में उनसे झूठ क्यों बोला। जिसके बाद मुनव्वर फारुकी आयशा को अपनी कहानी सुनाते दिखे। मुनव्वर फारुकी ने दावा किया है कि उन्होंने किसी को भी धोखा नहीं दिया है। इसी बीच नाजिला ने सोशल मीडिया के जरिए मुनव्वर फारुकी की हालत खराब कर दी है।

कुछ समय पहले ही नाजिला ने लाइव आकर मुनव्वर फारुकी को झूठा बता दिया है। अपनी वीडियो में नाजिला कहती दिखीं, बिग बॉस 17 के एपिसोड की वजह से मुझे सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। लोग मेरे बारे में गलत बातें लिख रहे हैं। लोग पूरी बात नहीं जानते। सबको लग रहा है कि मुनव्वर फारुकी सच बोल रहा है। मैं किसी के बारे में कुछ नहीं बोलना चाहती। हालांकि यहां मैं अपना पक्ष रखना चाहती हूं। मुनव्वर फारुकी एक झूठा इंसान है। इसने मुझे कई बार धोखा दिया है। मैं उसकी या अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कोई कमेंट नहीं कर सकती। वो इस समय भी झूठ ही बोल रहा है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story