Begin typing your search above and press return to search.

Nayanthara and Dhanush: एक्ट्रेस नयनतारा के खिलाफ एक्टर धनुष ने दर्ज करवाया FIR, इंडस्ट्री में मचा बड़ा बवाल, जानिए वजह...

Nayanthara and Dhanush: एक्ट्रेस नयनतारा के खिलाफ एक्टर धनुष ने दर्ज करवाया FIR, इंडस्ट्री में मचा बड़ा बवाल, जानिए वजह...

Nayanthara and Dhanush: एक्ट्रेस नयनतारा के खिलाफ एक्टर धनुष ने दर्ज करवाया FIR, इंडस्ट्री में मचा बड़ा बवाल, जानिए वजह...
X
By Gopal Rao

Nayanthara and Dhanush: मुंबई। साउथ एक्टर धनुष और एक्ट्रेस नयनतारा के बीच तीखी अनबन खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में नेटफ्लिक्स पर नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री आई, जिसमें धनुष की एक फिल्म का महज तीन सेकंड का क्लिप दिखाया गया. लेकिन धनुष ने इस क्लिप को हटवाने के लिए नेटफ्लिक्स को सीधा अल्टीमेटम दे दिया. इस वजह से नयनतारा धनुष पर काफी भड़क गई थीं, लेकिन अब दोनों के इस विवाद पर नया अपडेट आया है.

जानकारी के मुताबिक, नयनतारा ने अपनी डॉक्यूमेंट्री नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल में धनुष की फिल्म नानुड राउडी धान का कुछ सेकंड का सीन लगाया है, जिस वजह से धनुष भड़के हुए हैं. धनुष की राजा वंडरबार फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने नयनतारा उनके डायरेक्टर पति विग्नेश शिवन, उनकी राउडी पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड और दो अन्य के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट में एक सिविल केस दायर किया है, जिसमें उन्होंने डॉक्यूमेंट्री में उनकी फिल्म के सीन्स बिना इजाजत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. ये मामले बुधवार को ही मद्रास हाईकोर्ट में जस्टिस अब्दुल कुद्दोस के सामने सुनवाई के लिए लिस्टिड किया गया था.

बता दें कि, इस मामले में धनुष की तरफ से सीनियर लॉयर पी.एस. रमन सामने आए. उन्होंने न्यायधीश से अनुमति देने के लिए कहा, लेकिन नयनतारा और नेटफ्लिक्स की तरफ वकील सतीश परासरन और आर. पार्थसारथी ने इसका विरोध किया. बता दें कि नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर आई है, जिसके बाद से ही लगातार नयनतारा और धनुष के बीच विवाद बढ़ रहा है. रिलीज से पहले ही नयनतारा ने धनुष को एक ओपन लेटर लिखा था. नयनतारा ने दावा किया कि उनकी डॉक्यूमेंट्री में धनुष की फिल्म का तीन सेकंड का बीटीएस वीडियो इस्तेमाल करने के लिए 10 करो़ड़ की मांग हुई है. बदले में धनुष ने भी नेटफ्लिक्स पर 24 घंटे का समय देते हुए फिल्म से क्लिप हटाने की डिमांड की और ऐसा न करने पर ही धनुष ने केस दायर करने की धमकी दी थी.

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story