Begin typing your search above and press return to search.

Best Garba Songs in Hindi: नवरात्रि में गरबा नाइट्स को बनाए यादगार, सुनें टॉप 5 गरबा गाने हिंदी में

Best Garba Songs in Hindi: नवरात्रि का पर्व भक्ति और आराधना का होता है। इस दौरान देशभर में जगह-जगह देवी के गीत गाए जाते हैं और रातभर गरबा और डांडिया का आयोजन होता है।

Best Garba Songs in Hindi: नवरात्रि में गरबा नाइट्स को बनाए यादगार, सुनें टॉप 5 गरबा गाने हिंदी में
X
By Ragib Asim

Best Garba Songs in Hindi: नवरात्रि का पर्व भक्ति और आराधना का होता है। इस दौरान देशभर में जगह-जगह देवी के गीत गाए जाते हैं और रातभर गरबा और डांडिया का आयोजन होता है। गरबा नृत्य गुजरात से जुड़ा एक पारंपरिक नृत्य है, जो अब पूरे भारत में लोकप्रिय हो चुका है। इसमें लोग गोल घेरे में नाचते हैं, ताली बजाते हैं और मां दुर्गा की स्तुति करते हैं।

गरबा नाइट्स की खासियत होती है रंगीन परिधान, झिलमिलाती लाइट्स और जोश से भरे गाने। अगर आप भी इस बार किसी गरबा नाइट में हिस्सा लेने जा रहे हैं और डांस की तैयारी कर रहे हैं, तो यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं हिंदी फिल्मों के वे टॉप 5 गरबा सॉन्ग्स, जिनके बिना नवरात्रि अधूरी लगती है।
1. उड़ी उड़ी जाए (Udi Udi Jaye – फिल्म रईस)
फिल्म रईस का यह गीत नवरात्रि में गरबा नृत्य का सबसे पसंदीदा गाना बन चुका है। सुखविंदर सिंह, भूमि त्रिवेदी और कर्जन सरगथिया की आवाज़ में सजा यह गीत गुजराती रंग से भरपूर है। इसकी धुन और लय पर पैर थिरकाने से खुद को रोक पाना मुश्किल है।

2. ढोलीदा (Dholida – फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी)
अलिया भट्ट पर फिल्माया गया यह गीत गरबा नाइट्स में सबसे ज्यादा बजने वाला गाना है। इसकी हर लाइन में गरबे का जोश और उमंग झलकता है। ढोलीदा आज के युवाओं के बीच गरबा का एंथम बन चुका है।

3. कमरिया (Kamariya – फिल्म मित्रों)
फिल्म मित्रों का यह गाना गरबा डांसर्स का फेवरेट है। इसके बोल और म्यूजिक में पारंपरिक गुजराती अंदाज साफ झलकता है। डांस फ्लोर पर जोश और मस्ती भरने के लिए कमरिया परफेक्ट सॉन्ग है।

4. राधा कैसे ना जले (Radha Kaise Na Jale – फिल्म लगान)
हालांकि यह गाना सीधे-सीधे गरबा पर आधारित नहीं है, लेकिन इसकी बीट्स और संगीत डांडिया-गरबा के लिए बिल्कुल फिट बैठते हैं। राधा कैसे ना जले दशकों से गरबा आयोजनों में खास जगह बनाए हुए है।

5. नगाड़ा संग ढोल (Nagada Sang Dhol – फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला)
दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया यह गाना नवरात्रि और गरबे की पहचान बन चुका है। ढोल-नगाड़े की धुन और इसकी उर्जा डांस फ्लोर को जोश से भर देती है। नगाड़ा संग ढोल के बिना गरबा नाइट अधूरी लगती है।

इन सभी गीतों में पारंपरिक गुजराती संगीत और बॉलीवुड का तड़का है। यही वजह है कि नवरात्रि जैसे भक्ति और मस्ती से भरे पर्व पर इन गानों की धुन लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देती है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story