Begin typing your search above and press return to search.

Navjot Sidhu Controversy: छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने नवजोत सिद्धू को भेजा शो कॉज नोटिस, कैंसर के इलाज पर भ्रम फैला रहे हैं सिद्धू?”...

Navjot Sidhu Controversy: छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने नवजोत सिद्धू को भेजा शो कॉज नोटिस, कैंसर के इलाज पर भ्रम फैला रहे हैं सिद्धू?”...

Navjot Sidhu Controversy: छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने नवजोत सिद्धू को भेजा शो कॉज नोटिस, कैंसर के इलाज पर भ्रम फैला रहे हैं सिद्धू?”...
X
By Gopal Rao

Navjot Sidhu Controversy: रायपुर. छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने पूर्व सांसद और क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी डॉक्टर श्रीमती सिद्धू के कैंसर से जुड़े विरोधाभासी बयानों पर गहरी आपत्ति जताई है। सिविल सोसायटी ने उन्हें 7 दिनों के भीतर सभी प्रामाणिक दस्तावेज़ प्रस्तुत करने के लिए Show Cause नोटिस जारी किया है।

बता दें, नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि उनकी पत्नी स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थीं और उनके बचने की संभावना केवल 3% थी। उन्होंने यह भी दावा किया कि नीम की पत्ती और हल्दी के घरेलू नुस्खों से 40 दिनों में कैंसर ठीक कर दिया।

2. वास्तविकता:

उनकी पत्नी ने अपने X हैंडल पर लिखा कि वह स्टेज 2 ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थीं और 2 नवंबर 2023 को कैंसर फ्री हो गईं।

3. सिद्धू के बयान:

नवजोत सिंह सिद्धू ने 27 मई 2024 को अपने X हैंडल पर पोस्ट किया कि उनकी पत्नी का PET स्कैन कैंसर फ्री आया है।

सिविल सोसायटी क़े संयोजक डॉ कुलदीप सोलंकी ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि सिद्धू के दावे और उनकी पत्नी के बयान क्यों मेल नहीं खाते?

छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी का कड़ा रुख:

सिविल सोसायटी की मांग:

1. सिद्धू और उनकी पत्नी स्पष्ट करें कि असली स्थिति क्या है: स्टेज 2 या स्टेज 4?

2. संबंधित मेडिकल दस्तावेज़ तुरंत पेश करें।

3. सिद्धू यह बताएं कि उन्होंने जनता को गलत जानकारी क्यों दी।

“अगर जवाब नहीं दिया, तो सिद्धू के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी”

जनता के लिए अपील:

छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने जनता से अपील की है कि वे ऐसे झूठे दावों से सावधान रहें।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story