Naatu-Naatu Song in chhattisgarhi: नाटू-नाटू सॉन्ग ने जीता ऑस्कर, लेकिन छत्तीसगढ़ी नाचो-नाचो ने जीता दिल, तेजी से वायरल हो रहा आजा टूरा...

Naatu-Naatu Song in Chhattisgarh
Naatu-Naatu Song in chhattisgarhi - रायपुर। ऑस्कर विनर सॉन्ग नाटू-नाटू की चर्चा देशभर के साथ विदेशों में हो रही है। लेकिन छत्तीसगढ़ में इन दिनों एक ऐसे गाने की चर्चा हो रही है, जो नाटू-नाटू की कॉपी है। छत्तीसगढ़ी नाचो-नाचो सॉन्ग इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पूरे छत्तीसगढ़ में इस सॉन्ग को खासा पसंद किया जा रहा है। छत्तीसगढिय़ा नाचो-नाचो गाने की शूटिंग रायपुर के भाटागांव में नए बस स्टैंड में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ी नाचो-नाचो सॉन्ग को जिशान शुक्ला और आशीष त्रिवेदी ने अपनी आवाज दी है। रायपुर के ही स्टूडियो में इस गाने को रिकॉर्ड किया गया है। गाने में नजर आने वाले कलाकार का नाम मनोज देवांगन और मनोज केसकर है। यहां देखिए वीडियो...
आजा टूरा, आजा संगी, मिर्चा खाके नाचो-नाचो
नाटू-नाटू सॉन्ग को पूरी तरह से छत्तीसगढिय़ा फ्लेवर दिया गया है। इसे छत्तीसगढ़ी में अनुवाद किया गया है। इसके बाद इस गाने पर शूट किया गया है। गाने के बोल कुछ इस तरह से हैं.. आजा टूरा, आजा संगी, मिर्चा खाके नाचो-नाचो....। गाने के बोल बहुत प्यार हैं, जो छत्तीसगढिय़ा अंदाज में पेश किए गए हैं।
चार घंटे में तैयार हुआ वीडियो
गाने को शूट करने के लिए करीब चार घंटे का समय लगा। इसके लिए लोकेशन के रूप में भाटागांव स्थित बस स्टैंड का चयन किया गया था। एक्टर मनोज देवांगन ने बताया कि इस गाने की शूटिंग कम समय में अच्छा काम करने की कोशिश की गई। सुबह 7 बजे गाने की शूटिंग शुरू हुई, जो 11 बजे तक पूरी हुई।