Begin typing your search above and press return to search.

मुश्किलों में फंसी बच्चन परिवार की बहू: ऐश्वर्या राय के घर पहुंचा नोटिस, देनी होगी इतनी मोटी रकम...

बॉलीवुड न्यूज़

मुश्किलों में फंसी बच्चन परिवार की बहू: ऐश्वर्या राय के घर पहुंचा नोटिस, देनी होगी इतनी मोटी रकम...
X

Aishwarya Rai Bachchan

By NPG News

मुंबई I ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उन्हें सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, टॉलीवुड और पूरी दुनिया की इंडस्ट्री में खूब पसंद किया जाता है। बच्चन परिवार की बहू होने के नाते उनकी प्रसिद्धि हमेशा कई गुना ज्यादा रहती है। वह सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और इन अपकमिंग फिल्म 'पीएस-2' के प्रमोशन में लगी हुई हैं। इस बीच ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम टैक्स न भरने के मामले से जुड़ गया है। इस मामले में उन्हें नासिक के तहसीलदार ने नोटिस भेजा है।

जानकारी के अनुसार, अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को नासिक तहसीलदार के तरफ से नोटिस भेजा गया है। दरअसल नासिक के सिन्नर के अड़वाड़ी क्षेत्र में ऐश्वर्या की पवन चक्की के लिए जमीन है। इसी जमीन का एक साल का टैक्स बाकी है। यह टैक्स 21,960 रुपये है। इसी को ध्यान में रखते हुए नोटिस जारी किया गया है। कहा जा रहा है कि इस पहाड़ी क्षेत्र में ऐश्वर्या राय के पास करीब 1 हेक्टेयर की जमीन है। ऐसे में पिछले एक साल से बकाया राशि को लेकर अभिनेत्री की ओर से कोई भी जवाब नहीं आया है। जिसके चलते अब राजस्व विभाग को ये सख्त कदम उठाना पड़ा। दरअसल बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या के पास सिन्नर के थानगांव के पास अदवाड़ी के पहाड़ी इलाके में करीब 1 हेक्टेयर जमीन है। जानकारी सामने आ रही है कि ऐश्वर्या पर इस जमीन का एक साल का टैक्स बकाया है। ऐश्वर्या के साथ ही 1200 अन्य संपत्ति मालिकों को भी टैक्स बकाया के लिए नोटिस जारी किया गया है।

Next Story