Begin typing your search above and press return to search.

Mumbai Me Horror Film: 10 दिन तक होगा भूतिया मनोरंजन, वर्चुअल और फिजिकल स्क्रीनिंग के जरिए होगा अलग- अलग कैटेगरी में हॉरर शो...

Mumbai Me Horror Film: 10 दिन तक होगा भूतिया मनोरंजन, वर्चुअल और फिजिकल स्क्रीनिंग के जरिए होगा अलग- अलग कैटेगरी में हॉरर शो...
X
By NPG News

Mumbai Me Horror Film: मुंबई I फिल्म को देखना हर इंसान को अच्छा लगता है, लेकिन सबको अलग अलग टाइप की फिल्में देखना पसंद होता है। इनमें हॉरर फिल्म भी होती है एक तबका ऐसा भी होता है जिसे भूतिया फिल्मे अच्छी लगती है। इस तरह की फिल्मों का अपना एक अलग ही दर्शक होते है। ऐसी फिल्मों को तो लोग खूब पसंद करते ही हैं, ऐसी बहुत सारी हॉरर फिल्में हैं, जिन्हे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है।

10 दिन तक रहेगा हॉरर मनोरंजन

मुंबई में पहली बार आज एक हॉरर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है, इसमें वेन्च फिल्म फेस्टिवल नामक इस समारोह में 23 भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्में दिखाई जाएंगी। इस फेस्टिवल का आयोजन मुंबई के हरकत स्टूडियो और वेद फैक्ट्री में 10 मार्च से 20 मार्च 2023 तक होगा।

10 मिनट की 7 फिल्में

10 मिनट की सात फिल्मों में बिश्वास बालन की सात मिनट की मलयालम फिल्म 'कालीराठी', एलिसन पीरसे की नौ मिनट की इंग्लिश फिल्म 'निट वन स्टैब टू', जेनिफर हैंडरॉफ की पांच मिनट की इंग्लिश फिल्म 'वोल्फ व्हिसल', एरियल मैक्लीज की छह मिनट की इंग्लिश फिल्म 'हेक्सेटिक फेज', एलिक्स ऑस्टिन की आठ मिनट की इंग्लिश फिल्म 'सकर', जूलिया सिउदा की बिना डायलॉग वाली पांच मिनट की शॉर्ट फिल्म 'फ्यूरिया',ग्लाम्हाग की सात मिनट की इंग्लिश फिल्म 'इट टेक्स अ विलेज' जैसी फिल्में शामिल हैं।

अलग- अलग कैटेगरी में हॉरर शो

हॉरर फिल्म फेस्टिवल स्पैनिश फिल्म 'ह्युसेरा: द बोन वुमन' के साथ शुरू होगा, जिसका निर्देशन मिशेल गरजा सेरवर ने किया है और एलिस वैडिंग द्वारा निर्देशित 'द नाइटमेयर' के साथ समापन होगा। हाइलाइट्स में पैनल चर्चा और संगीत प्रदर्शन के साथ-साथ फिल्म 'तुम्बाड' की एक विशेष स्क्रीनिंग शामिल है। इस फेस्टिवल में तीन अलग-अलग श्रेणियों की फिल्में दिखाई जाएगी। जिसमे पहली श्रेणी में 40 मिनट से अधिक रन टाइम वाली फिल्मों को शामिल किया गया है। दूसरे श्रेणी में 10 से 40 मिनट और इसके अलाव 10 मिनट से कम की शॉर्ट फिल्मों को शामिल किया गया है।

वर्चुअल और फिजिकल स्क्रीनिंग

40 मिनट की चार फिल्मों में स्पेनिश में बनी निर्देशक मिशेल गरजा सेरवर की 53 मिनट की फिल्म 'ह्युसेरा: द बोन वुमन', दूसरी फिल्म 'द नाइटमेयर' है, इस फिल्म की वर्चुअल स्क्रीनिंग उपलब्ध नहीं है। तीसरी पॉल एर्टल के निर्देशन में बनी 53 मिनट की जर्मन फिल्म 'रप्चर' और चौथी फिल्म अवलोन फास्ट के निर्देशन में बनी एक घंटे 10 मिनट की इंग्लिश फिल्म 'हनीकॉम्ब' है। इस दौरान वर्चुअल स्क्रीनिंग 10 से 20 मार्च 2023 तक और फिजिकल स्क्रीनिंग 17 से 20 मार्च 2023 तक होगी।

Next Story