Begin typing your search above and press return to search.

आईपीएल मैच से पहले आया MS धोनी का 'अथर्व: द ओरिजिन', रजनीकांत ने किया लॉन्च... देखें PHOTOS

आईपीएल मैच से पहले आया MS धोनी का अथर्व: द ओरिजिन, रजनीकांत ने किया लॉन्च... देखें PHOTOS
X
By NPG News

नईदिल्ली 25 फरवरी 2022 I सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत ने गुरुवार (24 फरवरी) को थाला एमएस धोनी के नए जमाने के ग्राफिक उपन्यास अथर्व: द ओरिजिन की पहली कॉपी जारी की. इस ग्राफिक उपन्यास में धोनी बिल्कुल अलग अवतार में नजर आ रहे हैं. इस उपन्यास को विरजू स्टूडियोज ने मिडास डील्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से बनाया है.एमएस धोनी के फर्स्ट लुक ने फैंस और फॉलोअर्स के बीच काफी सुर्खियां बटोरी हैं. उपन्यास के कवर पेज पर धोनी एक ने एक सुनहरा कवच पहना हुआ है और वे अपने पुराने लंबे बालों और बफ लुक के साथ फैंस का दिल जीत रहे हैं. पिछले रिलीज किए गए लुक से ये लुक काफी अलग है.एमएस धोनी ने इसे लेकर कहा, 'अथर्व: द ओरिजिन' एक प्रोजेक्ट है, जिसका हिस्सा बनकर मैं रोमांचित हूं. यह प्रतिभाशाली और जोशीले व्यक्तियों की एक टीम द्वारा तैयार की गई दिलचस्प परियोजना है. रजनी सर ने टीम के काम को पहचाना और सराहा है. हमें खुशी है कि उन्होंने हमारी किताब की पहली कॉपी जारी की है.'

धोनी के इस ग्राफिक उपन्यास को लेखक रमेश थमिलमनी ने लिखा है, जो साइंस फिक्शन पर आधारित है. 'पुस्तक एक पौराणिक विज्ञान-कथा है, जिसमें एक रहस्यमय अघोरी की यात्रा को वर्णित किया गया है. साथ ही इस वेब सीरीज के माध्यम से समाज में चल रहे बड़े मिथक को तोड़ने की कोशिश की गई है. एमएस धोनी आईपीएल के 15वें संस्करण में सीएसके का नेतृत्व करने के लिए कमर कस रहे हैं. गत चैम्पियन सीएसके आईपीएल 2022 सीजन में एकबार फिर फेवरेट का तमगा लेकर मैदान पर उतरने वाली है. गौरतलब है कि आईपीएल 2022 26 मार्च से भारत में शुरू हो रहा है.40 साल के धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. भारत के लिए 350 वनडे, 98 टी20 इंटरनेशनल और 90 टेस्ट मैच खेलकर 17266 रन बनाए थे. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया तीन आईसीसी खिताब जीतने में सफल रही थी. साथ ही धोनी, चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को अपनी कप्तानी में चार बार आईपीएल ट्रॉफी जिता चुके हैं











Next Story