Begin typing your search above and press return to search.

Monalisa Dance Video: महाकुंभ की मोनालिसा ने एवरग्रीन गाने पर दिखाई ऐसी अदाएं, VIDEO देख एक झटके में घायल हुए फैंस...

Monalisa Dance Video: महाकुंभ की मोनालिसा ने एवरग्रीन गाने पर दिखाई ऐसी अदाएं, VIDEO देख एक झटके में घायल हुए फैंस...

Monalisa Dance Video: महाकुंभ की मोनालिसा ने एवरग्रीन गाने पर दिखाई ऐसी अदाएं, VIDEO देख एक झटके में घायल हुए फैंस...
X
By Gopal Rao

Monalisa Dance Video: मुंबई। महाकुंभ से वायरल हुई इस लड़की की हर एक वीडियो रील पर लाखों व्यूज आते हैं. अपने नशीली आंखों से मूव्स दिखाती मोनालिसा जमकर वायरल हो रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक रील शेयर की है, जिसमें वह एक एवरग्रीन गाने पर लिप्सिंग कर रही है. इस Reel को लाखों में व्यूज मिल चुके हैं. आज हर कोई मोनालिसा के बारे में कुछ जानने और देखने की चाह कर रहा है. अपनी कातिल आंखों की वजह से सबको आकर्षित करने वाली मोनालिसा को आज परिचय की आवश्यकता नहीं है. सोशल मीडिया पर आजकल रोजाना इनकी डांस वीडियोज वायरल होती रहती हैं. और जब से फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें ‘द डॉयरी ऑफ मणिपुर’ फिल्म ऑफर की है. वह फिल्मी दुनिया के चर्चा का विषय भी बन चुकी हैं.

दरअसल, हाल ही मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक रील अपलोड की है. इस रील को लोग जमकर लिखे कर रहे हैं. इसपर व्यूज भी लाखों में आ चुके हैं. मोनालिसा की ऐसी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल होती रहती हैं. रील में मोनालिसा एवरग्रीन गाना “अच्छा जी मैं हारी चलो…”, पर लिप्सिंग करते नजर आ रही हैं. यह एक बहुत पुराना गाना है जिसे फिर से अलका याग्निक और सोनू निगम ने री- क्रिएट किया है.

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story