Begin typing your search above and press return to search.

Mohit Malik Chamak: एक्टर मोहित मलिक ने 'चमक' में अपने किरदार को बताया 'आउट-ऑफ-द-बॉक्स'

Mohit Malik Chamak: एक्टर मोहित मलिक ने सीरीज 'चमक' में गुरु की भूमिका निभाई है। उन्होंने अपने किरदार को 'आउट ऑफ द बॉक्स' बताया है।

Mohit Malik Chamak: एक्टर मोहित मलिक ने चमक में अपने किरदार को बताया आउट-ऑफ-द-बॉक्स
X
By Npg

Mohit Malik Chamak: एक्टर मोहित मलिक ने सीरीज 'चमक' में गुरु की भूमिका निभाई है। उन्होंने अपने किरदार को 'आउट ऑफ द बॉक्स' बताया है। एक्टर मोहित के लिए यह एक अलग किरदार था क्योंकि वह अपने करियर में पहली बार एलजीबीटी किरदार निभाते नजर आ रहे हैं।

एक्टर मोहित मलिक ने किरदार गुरु के बारे में बात करते हुए कहा, ''चमक में मेरे किरदार गुरु के लिए मुझे जिस तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है, उसे देखना अद्भुत है। यह मेरे लिए एक आउट-ऑफ़-द-बॉक्स किरदार था। यह मेरे पहले निभाए गए किरदारों की तुलना में बहुत अलग है।''

ट्रेडिशनल टेलीविजन बैकग्राउंड से आकर इस तरह का किरदार निभाना मेरे लिए बहुत अलग अनुभव था। मैं भविष्य में ऐसे अनूठे किरदार निभाने के लिए उत्सुक हूं।"

टीवी के इतने सालों के बाद, ओटीटी पर इस तरह की अद्भुत अवधारणा और कहानी का हिस्सा बनने में सक्षम होना एक ताजा हवा का झोंका था। मैंने शो की शूटिंग का पूरा आनंद लिया क्योंकि यह एक चुनौती थी जिसका मैंने आनंद लिया और इसे तुरंत स्वीकार कर लिया। सीरीज 'चमक' एक एस्पायरिंग युवा रैपर काला की लाइफ पर आधारित है जो कनाडा से पंजाब वापस आता है।

Next Story