Begin typing your search above and press return to search.

Mithun Chakraborty Threat: सलमान, शाहरुख के बाद मिथुन को मिली धमकी, पाकिस्तान के गैंगस्टर ने बोला-15 दिनों में मांगो माफी...लाॅरेंस का है करीबी...

Mithun Chakraborty Threat: 15 दिनों में माफी मांग लो... सलमान-शाहरुख के बाद मिथुन चक्रवर्ती को मिली जान की धमकी, इस खूंखार पाकिस्तानी गैंगस्टर ने लगाया निशाना, लॉरेंस के है करीबी...

Mithun Chakraborty Threat: सलमान, शाहरुख के बाद मिथुन को मिली धमकी, पाकिस्तान के गैंगस्टर ने बोला-15 दिनों में मांगो माफी...लाॅरेंस का है करीबी...
X
By Gopal Rao

Mithun Chakraborty Threat: मुंबई। बॉलीवुड के एक्टर सलमान खान और शाहरूख खान के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर दिग्गज अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती को जान से मारने की धमकी मिली है. बताया जा रह है कि यहां धमकी पाकिस्तानी के खूंखार गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने दी है. शहजाद भट्टी के बारे में कहा जाता है कि वो लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है. तो आइए जानते है पूरा माजरा...

जानकारी के मुताबिक, एक्टर और बीजेपी लीडर मिथुन चक्रवर्ती ने पिछले महीने वेस्ट बंगाल के जिले उत्तर 24 परगना में एक पार्टी कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर भड़काऊ भाषण दिया था. इसको लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. दरअसल, मिथुन चक्रवर्ती ने कहा था, 'एक नेता ने कहा था कि यहां की 70 फीसदी आबादी मुसलमान है. हिंदुओं को काटकर भागीरथी में बहा दिया जाएगा. मैं कहता हूं कि हम तुम्हें काटक नदी में नहीं बहाएंगे लेकिन तुम्हारी जमीन में जरूर गाड़ देगें.' अब पकिस्तानी डॉन शहजाद भट्ट ने मिथु चक्रवर्ती को धमकी दी है. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि उसने कहा है, 'मिथन साब, मेरा आपकी सलाह है कि 10-15 दिन में वीडियो जारी कर माफी मांग लो. यही बेहतर है कि आप माफी मांग लो और ऐसा करना बनता भी है. आपने दिल दुखाया है. आपको दूसरी मजहबों के लोगों ने जितना प्यार किया है, उतनी इज्जत मुसलमानों ने भी दी है. इस उम्र में आपको बकबास नहीं करनी चाहिए, बाद में पछताना पड़ता है.'

बता दें कि, मिथुन चक्रवर्ती को इस साल दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. उन्होंने कई दशक सिनेमा की दुनिया में एक्टिव हैं और उन्हें तीन नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. मिथुन चक्रवर्ती ने हिंदी के अलावा बंगाली, भोजपुरी, पंजाबी और साउथ की भाषाओं की फिल्मों में काम किया है.

भट्टी और लॉरेंस:- करीब 4 महीने पहले लॉरेंस और शहबाज भट्टी की 17 सेकेंड की वीडियो कॉल वायरल हुई थी. वीडियो कॉल में लॉरेंस भट्टी को ईद की मुबारकबाद देता नजर आया था. यह वीडियो कॉल सिग्नल ऐप से किया गया था. इससे कॉलिंग ट्रेस करना आसान नहीं होता. यह वीडियो जब वायरल हुआ था, तब भी लॉरेंस हाई सिक्योरिटी वाली गुजरात की साबरमती जेल में बंद था, लेकिन इसे लेकर साबरमती सेंट्रल जेल के DYSP परेश सोलंकी ने कहा था कि मुझे भी इस वीडियो की जानकारी सोशल मीडिया और मीडिया चैनलों के जरिए मिली थी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह वीडियो हमारी जेल का है.

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story