Begin typing your search above and press return to search.

Metro In Dino Release: रिलेशनशिप ड्रामा या इमोशनल ट्रीटमेंट? जानिए क्या कहती हैं शुरुआती झलकियां

Metro In Dino Release: अनुराग बसू की फिल्म मेट्रो इन दिनों जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। निर्देशक अनुराग बसू हर बार कुछ अलग कान्सेप्ट के साथ फिल्में लेकर आते हैं और उनकी फिल्में दर्शकों को खूब भाती भी है और इस बार भी अनुराग बसू ने अपनी फिल्म मेट्रो इन दिनों में सिनेमाई जादू बिखरने की कोशिश की है। जैसा कि बॉलीवुड में आजकल की फिल्में देखकर लोगों को लगता है कि अब की फिल्मों में वो बात नहीं रही जो पहले हुआ करती थी। लोग अक्सर पूरानी फिल्मों के उस दौर को याद करते हैं

Metro In Dino Release: रिलेशनशिप ड्रामा या इमोशनल ट्रीटमेंट? जानिए क्या कहती हैं शुरुआती झलकियां
X

Metro In Dino Release

By Supriya Pandey

Metro In Dino Release: अनुराग बसू की फिल्म मेट्रो इन दिनों जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। निर्देशक अनुराग बसू हर बार कुछ अलग कान्सेप्ट के साथ फिल्में लेकर आते हैं और उनकी फिल्में दर्शकों को खूब भाती भी है और इस बार भी अनुराग बसू ने अपनी फिल्म मेट्रो इन दिनों में सिनेमाई जादू बिखरने की कोशिश की है। जैसा कि बॉलीवुड में आजकल की फिल्में देखकर लोगों को लगता है कि अब की फिल्मों में वो बात नहीं रही जो पहले हुआ करती थी। लोग अक्सर पूरानी फिल्मों के उस दौर को याद करते हैं। जिसमें वे ना सिर्फ फिल्में देखते थे बल्कि महसूस भी करते थी। हालही में रिलीज हुई मेट्रो इन दिनों एक ऐसी फिल्म है जिसकी कहानी आपके दिल को छू जाएगी। निर्देशक अनुराग बसु एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज़ में ऐसी फिल्म लेकर आए हैं, जो न सिर्फ आपको सुकून देती है, बल्कि रिश्तों को समझने और संवारने की राह भी दिखाती है।

कैसी है फिल्म की कहानी-

फिल्म में एक साथ कई कहानियां चलती हैं, जो आपस में बहुत खूबसूरती से बुनी गई हैं। पंकज त्रिपाठी और कोंकणा सेन एक शादीशुदा जोड़े हैं, जिनकी शादी में अब बोरियत नजर आ रही है। उनकी टीनएज बेटी खुद की सेक्सुअल आइडेंटिटी को लेकर सवालों से जूझ रही है। अली फज़ल और फातिमा सना शेख लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं, जहां करियर और प्यार के बीच जंग चल रही है। आदित्य रॉय कपूर एक बेफिक्र नौजवान हैं, जिनकी मुलाकात सारा अली खान से होती है जो पहले से काफी मुश्किल रिश्ते में फंसी हुई है। नीना गुप्ता, जो कोंकणा और सारा की मां बनी हैं, अपनी अधूरी शादी से निकलकर अपने स्कूल के दोस्त अनुपम खेर से जुड़ती हैं। हर कहानी में कुछ ऐसा है जो आपको अपना सा लगेगा। रिश्तों की उलझन, उनकी मिठास और तकरार, सब कुछ इतनी सच्चाई से दिखाया गया है कि फिल्म खत्म होने के बाद भी आप उसमें डूबे रहेंगे।

फिल्म कैसी बनी है?

मेट्रों इन दिनों एक ऐसी फिल्म है जो सिर्फ मनोरंजन नहीं देती, बल्कि मन को शांति भी देती है। फिल्म की सबसे खास बात ये है कि यह सिर्फ दिक्कतें नहीं दिखाती, उनके सॉल्यूशन भी दिखाती है वो भी बिना भारी-भरकम डायलॉग्स के। अनुराग बसु इस फिल्म के असली हीरो हैं। उनकी स्टोरीटेलिंग का अंदाज़ काफी अलग और गहरा है प्रीतम का म्यूजिक सिर्फ गानों तक सीमित नहीं है, यह पूरी फिल्म की आत्मा है। उनके गाने का हर ट्रैक फिल्म की कहानी का हिस्सा लगता है।

Next Story