Begin typing your search above and press return to search.

Mc Stan Swag Bigg Boss 16: एमसी स्टेन और अर्चना की हुई भयंकर लड़ाई, एक-दूसरे को कह गए ऐसी बातें नहीं कर पाएंगे यकीन

Mc Stan Swag Bigg Boss 16: 'बिग बॉस 16' के अपकमिंग एपिसोड में अर्चना गौतम और एमसी स्टेन के बीच भद्दी गाली-गलौज होती नजर आएगी. एक प्रोमो में अर्चना स्टेन से पूछती नजर आएंगी कि वह कितने समय तक रुकने की योजना बना रहे हैं क्योंकि बाहर के दर्शक उन्हें वोट दे रहे हैं और वह कमरे की सफाई भी नहीं करते हैं.

Mc Stan Swag Bigg Boss 16: एमसी स्टेन और अर्चना की हुई भयंकर लड़ाई, एक-दूसरे को कह गए ऐसी बातें नहीं कर पाएंगे यकीन
X

Mc Stan Swag Bigg Boss 16: एमसी स्टेन और अर्चना की हुई भयंकर लड़ाई, एक-दूसरे को कह गए ऐसी बातें नहीं कर पाएंगे यकीन

By NPG News

Mc Stan Swag Bigg Boss 16: बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के अपकमिंग एपिसोड में अर्चना गौतम और एमसी स्टेन के बीच भद्दी गाली-गलौज होती नजर आएगी. एक प्रोमो में अर्चना स्टेन से पूछती नजर आएंगी कि वह कितने समय तक रुकने की योजना बना रहे हैं क्योंकि बाहर के दर्शक उन्हें वोट दे रहे हैं और वह कमरे की सफाई भी नहीं करते हैं. इसी वजह से स्टेन को गुस्सा आ गया, उन्होंने पूछ लिया कि क्या वह उनके पिता के नौकर हैं.

स्टेन पूछते हैं, "बिग बॉस और तेरी मां का ये हो गया क्या?" गुस्से में अर्चना उसे यह कहते हुए सुनाई देती है कि क्या उसे किसी के परिवार के बारे में इतनी बेहूदा बात करने में शर्म नहीं आती. अर्चना ने कहा, "जो दूसरे की मां की इज्जत नहीं कर सकता, वो घटिया है." आने वाले एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क में भी प्रियंका चौधरी और साजिद खान के बीच लड़ाई होती नजर आएगी.

भड़की प्रियंका चाहर चौधरी

इधर प्रियंका चाहर चौधरी को साजिद खान पर अपना आपा खोते हुए देखा जा सकता है. कैप्टेंसी टास्क में अब्दु रोजिक और प्रियंका दावेदार होते है. ऐसे में प्रियंका को लगता है कि वह जीत सकती है. हालांकि टास्क के संचालक साजिद खान है, जो पूरी तरह अब्दु का सपोर्ट करते हैं. साजिद दोनों को उनके निर्धारित टोकरी से बाहर निकलने के लिए कहते हैं. प्रियंका का कहना है कि यह उनका फैसला होना चाहिए. साजिद ने उन्हें बाहर निकलने की धमकी दी. जिसके बाद प्रियंका और टीना दत्ता साजिद पर अपना आपा खोती हैं और लड़ाई शुरू हो जाती है.

Next Story