Manushi Chhillar News: ऑपरेशन वेलेंटाइन में ऐसा है मानुषी छिल्लर का किरदार, कहा, यादगार रहा अनुभव...
Manushi Chhillar News: फिल्म 'ऑपरेशन वेलेंटाइन' को लेकर मानुषी काफ़ी उत्साहित हैं। इस फिल्म में उन्होंने वायुसेना की रडार अधिकारी के किरदार को निभाया है।
Manushi Chhillar News: एक मार्च को रिलीज़ होने जा रही फिल्म 'ऑपरेशन वेलेंटाइन' को लेकर मानुषी काफ़ी उत्साहित हैं। इस फिल्म में उन्होंने वायुसेना की रडार अधिकारी के किरदार को निभाया है। रोल को बखूबी निभाने के लिए खुद एक वायुसेना अधिकारी ने फिल्म की शूटिंग के दौरान कलाकारों की बहुत मदद की। बता दें कि एक्शन एडवेंचर ड्रामा 'ऑपरेशन वेलेंटाइन' 2019 में हुए पुलवामा अटैक के पहले और बाद के हादसों को दिखाएगी।
'ऑपरेशन वेलेंटाइन' में साउथ के एक्टर वरुण तेज के साथ मानुषी छिल्लर लीड रोल में हैं। इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर मानुषी ने एक इंटरव्यू में कहा "इस फिल्म से मैंने बहुत कुछ सीखा है। इस फिल्म में एक रडार अधिकारी कैसे काम करते हैं और वायु सेना में क्या-क्या होता है, यही नहीं मुझे विमान के बारे में भी बहुत कुछ सीखने को मिला कि कैसे उड़ाते हैं। मेरे लिए यह पूरी तरह से एक नई दुनिया थी, जिसका अनुभव बहुत अच्छा रहा।" मानुषी ने बताया कि" फिल्म में किरदारों को वास्तविक दिखाने में मदद करने के लिए भारतीय वायु सेना टीम से एक अधिकारी हमारे साथ थे। जब भी हमें आवश्यकता होती थी, वे हमारी मदद करते थे। "
बता दें कि एक्शन एडवेंचर ड्रामा 'ऑपरेशन वेलेंटाइन' में पुलवामा अटैक के पहले और बाद की कहानी है। 14 फरवरी 2019 को हुए इस हमले में देश के 40 जवान मारे गए थे। फिल्म में वरुण तेज को पुलवामा हमले के बाद बालाकोट हवाई हमले में शामिल एक लड़ाकू पायलट के रूप में दिखाया गया है।वे एयरफोर्स पायलट अर्जुन देव के किरदार में हैं जबकि मानुषी रडार अधिकारी सोनल के किरदार में हैं। फिल्म में एयरफोर्स अधिकारियों की ज़िंदगी, शानदार एरियल दृष्य के अलावा मानुषी और वरुण की लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी।
बता दें कि ऑपरेशन वेलेंटाइन' सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस, संदीप मुड्डा की रेनेसां पिक्चर्स द्वारा निर्मित और गॉड ब्लेस एंटरटेनमेंट (वकील खान) और नंदकुमार अब्बिनेनी द्वारा सह-निर्मित है। यह शक्ति प्रताप सिंह हाड़ा के निर्देशन में बन रही पहली फिल्म है। सत्य घटना से प्रेरित यह फिल्म तेलुगु और हिंदी भाषा में एक मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।