Begin typing your search above and press return to search.

Manoj Bajpayee News: कानून के चंगुल में फंसे मनोज बाजपेयी, इस बड़े मामले में मिला नोटिस, जानिए क्या है पूरा माजरा...

Manoj Bajpayee News: कानून के चंगुल में फंसे मनोज बाजपेयी, इस बड़े मामले में मिला नोटिस, जानिए क्या है पूरा माजरा...

Manoj Bajpayee News: कानून के चंगुल में फंसे मनोज बाजपेयी, इस बड़े मामले में मिला नोटिस, जानिए क्या है पूरा माजरा...
X
By Gopal Rao

Manoj Bajpayee News: मुंबई। बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने एक्टिंग के दम पर अपनी पहचान बनाई. दर्शकों का दिल जीता. इतने साल के करियर में खूब पैसा भी कमाया. अब इस पैसे को मनोज अच्छी जगह इनवेस्ट करना चाहते हैं. लेकिन इस बीच एक्टर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रह है कि मनोज बाजपेयी एक मामले में कानूनी पचड़े में बुरी तरह फंस चुके हैं और उन्हें नोटिस भी भेजा गया है. आइए जानते है क्या है पूरा माजरा...

जानकरी के मुताबिक, उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बाहरी लोगों द्वारा जमीन खरीदने का मामला सामने आ रहा है. ऐसे में प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन जमीनों की जांच कराई. अल्मोड़ा जिले के हवलबाग, लमगड़ा, रानीखेत, सल्ट, स्याल्दे, द्वाराहाट ब्लॉकों में जमीनों का गोलमाल हुआ है. जिस पर जिला प्रशासन ने नकेल कसना शुरू कर दिया है. अल्मोड़ा में ऐसे 23 मामले सामने आए. इनमें से 11 मामलों पर नोटिस जारी किए गए हैं और 5 मामलों की जांच के लिए जमीन जब्त कर रेवेन्यू विभाग में निहित किए गए हैं. वहीं, 8 जमीनों के प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है. इस मामले में एक्टर मनोज बाजपेयी का भी नाम सामने आ रहा है.

बता दें कि, मनोज बाजपेयी ने साल 2021 में अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा ब्लॉक में 15 नाली जमीन खरीदी थी. उन्होंने वो जमीन योग सेंटर खोलने के लिए खरीदी थी. मगर अभी तक उसमें प्रोजेक्ट शुरू नहीं किया, जिस वजह से उन्हें नोटिस भेजा गया है. आलोक कुमार पाण्डेय ( जिला अधिकारी, अल्मोड़ा ) ने कहा- जमीन की जांच गहनता से करने के बाद कार्यवाही की जा रही है. जिसमें मनोज बाजपेयी की 15 नाली जमीन भी शामिल है जो उन्होंने 2021 में योग सेंटर के लिए जमीन ली थी. उन्होंने अभी तक प्रोजेक्ट शुरू नहीं किया है, इसलिए उनको नोटिस दिया गया है.

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story